Advertisement

SP VS BSP: बुआ-बबुआ में तकरार, मायावती के गिरगिट वाले बयान पर आया अखिलेश का जवाब

नई दिल्लीः बसपा प्रमुख मायावती के गिरगिट वाले बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जवाब दिया है। अखिलेश ने कहा कि मायावती पर राजनीतिक दबाव है और वह किसी और के दबाव में रंग बदलने वाली बयान दे रही हैं। हमने बसपा सुप्रीमो को सम्मान दिया है और सपा अब पीडीए को सम्मान दिलाने […]

Advertisement
SP VS BSP: बुआ-बबुआ में तकरार, मायावती के गिरगिट वाले बयान पर आया अखिलेश का जवाब
  • January 16, 2024 7:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः बसपा प्रमुख मायावती के गिरगिट वाले बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जवाब दिया है। अखिलेश ने कहा कि मायावती पर राजनीतिक दबाव है और वह किसी और के दबाव में रंग बदलने वाली बयान दे रही हैं। हमने बसपा सुप्रीमो को सम्मान दिया है और सपा अब पीडीए को सम्मान दिलाने की लड़ाई लड़ रही है। सपा लगातार इंडिया गठबंधन को मजबूत करने और दूसरे दलों को जोड़ने की कोशिशें करती रहेगी। बीजेपी प्रभु श्रीराम को कब्जे में करना चाहती है और इस चुनाव में हमारे लिये पीडीए ही भगवान है।

भाजपा पर भी साधा निशाना

अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जम कर हमला बोला और कहा कि यह नया साल सिर्फ नया साल नही होगा,यह परिवर्तन का साल होगा। जो लोग 2014 में आये थे उनको हटाने का समय आ गया है। अब हमें सोचना पड़ेगा कि जो लोग पिछले 10 साल से दिल्ली की सत्ता में हैं आखिर उन्होंने देश को दिया क्या है।

केंद्र सरकार भी निशाने पर

सपा अध्यक्ष ने कहा कि अब तक गरीब के साथ इतना अन्याय नहीं हुआ होगा जो इन सरकारों में होने जा रहा है। लोग देश को विश्व गुरु बनाने का सपना देख रहे हैं वो लोग संकल्प दिला रहे हैं कि हम विकसित भारत बना देंगे, जो हम आंकड़ो में देख रहे हैं यह हमारे किसान और युवा बैठे हैं। यह देश तभी विश्व गुरु होगा जब हमारा किसान खुश होगा। हमारे देश का किसान चाहे कुछ भी पैदा कर ले लेकिन सरकार किसान को लाभ नहीं पहुंचा रही है।

ये भी पढ़ेः

Advertisement