लोकसभा चुनावों के लिए सपा ने जारी की तीसरी लिस्ट, 6 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

लखनऊ। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि सपा ने छह सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। जबकि, एक सीट तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ दी है।

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार, मेरठ से भानु प्रताप सिंह, अलीगढ़ से बिजेंद्र सिंह, हाथरस से जसवीर बाल्मिकी और लालगंज से दारोगा सरोज को उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं भदोही लोकसभा सीट तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ दी है।

pic.twitter.com/Yl2BEusSao

— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 15, 2024

 

19 फरवरी को जारी हुई थी दूसरी लिस्ट

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने 19 फरवरी को अपने उम्मीदवारों के नामों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। बीते सोमवार को अखिलेश यादव ने 11 और प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए चुनाव की तरफ अपना अगला कदम बढ़ाया था। इन 11 प्रत्याशियों में कई अहम चेहरे भी शामिल थे। बता दें कि मिश्रिख लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने रामपाल राजवंशी, मोहनलालगंज से आरके चौधरी, प्रतापगढ़ से एसपी सिंह पटेल को टिकट दिया था। वहीं, बहराइच से रमेश गौतम, चंदौली से वीरेंद्र सिंह और गोंडा से श्रेया वर्मा पर पार्टी द्वारा दांव लगाया गया था।

Tags

inkhabarlok sabha chunav candidate listLok sabha election 2024Lok Sabha Election 2024 PartyLok Sabha Elections 2024 Live Updatessamajwadi partySP Canidate Listup newsUP Politicsuttar pradesh lok sabha elections 2024
विज्ञापन