भोपाल. एक दूसरे के कट्टर विरोधी रहे सपा और बसपा राजनीतिक फायदे के लिए एक बार फिर से एक दूसरे का हाथ थाम सकते हैं. खबर है कि मायावती की बसपा और अखिलेश यादव की सपा 2019 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में साथ आ सकती हैं. इतना ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में दोनों के गठबंधन की संभावना है. कहा जा रहा है कि अभी सीटों पर मंथन जारी है. हालांकि दोनों ही पार्टियों ने कांग्रेस के साथ गठबंधन से किनारा कर लिया है. पहले सपा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन पर विचार कर रही थी. लेकिन संभव नहीं हुआ वहीं बसपा की भी ज्यादा सीटों की मांग की वजह से कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं हो पाया.
बता दें कि बसपा के साथ को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि ‘हम पहले से ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) के साथ गठबंधन कर चुके हैं और हम मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बसपा के साथ गठबंधन करने को लेकर बातचीत कर रहे हैं’. हालांकि मध्य प्रदेश में सपा, बसपा और जीजीपी के साथ चुनाव लड़ने को लेकर औपचारिक वार्ता पूरी हो चुकी है.
सपा मध्यप्रदेश में 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी लेकिन अभी सिर्फ 10 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. छत्तीसगढ़ में बसपा पहले ही अजीत जोगी की पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन कर चुकी है जबकि खबर है कि राज्य सपा बसपा के साथ गठबंधन कर सकती है.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…