• होम
  • देश-प्रदेश
  • राणा सांगा को गद्दार बताने वाले सपा सांसद ने करणी सेना से पूछा तुममें किसका डीएनए, बोले हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ!

राणा सांगा को गद्दार बताने वाले सपा सांसद ने करणी सेना से पूछा तुममें किसका डीएनए, बोले हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ!

महानायक राणा सांगा को गद्दार बताने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव 19 अप्रैल को आगरा आ रहे हैं, हो जाए दो दो हाथ!

SP MP Ramjilal Suman
inkhbar News
  • April 15, 2025 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

महानायक राणा सांगा को गद्दार बताने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है. आगे जोड़ा अगर मुसलमान में बाबर का डीएनए है तो तुम में किसका डीएनए है? 19 अप्रैल को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा आने वाले हैं. मैदान तैयार है दो-दो हाथ हो जाए. यह लड़ाई उनकी अकेली नहीं है बल्कि पीडीए की है.

सुमन बोले मंदिर के नीचे बौद्ध मठ

उत्तर प्रदेश का आगरा इन दिनों राजनीतिक हलचल का केंद्र बना हुआ है. राणा सांगा को लेकर विवादित बयान देने वाले रामजीलाल सुमन वहीं के रहने वाले हैं. अपने महानायक को गद्दार बताने से नाराज करणी सेना ने उनके घर पर तोड़फोड़ की थी और बाद में आगरा में ही एक सम्मेलन भी किया जिसमें अल्टीमेटम दिया कि खबरदार अगर फिर ऐसी हरकत की तो खैर नहीं. अब सपा सांसद ने एक बार फिर पलटवार किया है. अंबेडकर जयंती के मौके पर रामजीलाल सुमन सपा कार्यालय गये थे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. वहां पर उन्होंने कहा कि गढ़े मुर्दे मत उखाड़ो. ‘तुम कहते हो हर मस्जिद के नीचे मंदिर है और यदि मैं कहूं कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है, फिर…. अगर कहोगे कि मुसलमान में बाबर का डीएनए है तो तुम में किसका डीएनए है, जरा यह भी बता दो?

सुमन बोले ये नकली सेना कहां से आ गई

सपा नेता ने करणी सेना को निशाने पर लेते हुए कहा कि हमने तो 3 सेनाएं ही सुनी थी, अब चौथी सेना बन गई है. चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है, करणी सेना के वीर जवानों को सरहद पर जाना चाहिए और चीन को सबक सिखाना चाहिए. अगर ये लोग ऐसा नहीं करते हैं तो इनसे नकली कोई नहीं. इस दौरान रामजीलाल सुमन ने क्षत्रियों को लेकर कहा कि क्षत्रिय हमेशा दूसरों की मदद करते हैं. भरतपुर के राजा सूरजमल ने अंग्रेजों के सिर काटे लेकिन किसी गरीब का सिर नहीं काटा.

ये PDA की लड़ाई

सुमन ने कहा कि ये लड़ाई उनकी अकेले की नहीं है, पीडीए की है. यह लड़ाई उनसे है जो हिंदुस्तान के मुस्लिमों को बाबर की औलाद कहते हैं. हम कहना चाहते हैं कि जब-जब इस देश की इज्जत दांव पर लगी है, हिंदुस्तान के मुसलमानों ने साबित किया है कि इस देश की मिट्टी से जितनी मोहब्बत हिंदुओं को है उससे कम मोहब्बत मुसलमानों को नहीं है. यहां के मुस्लिम बाबर को अपना आदर्श नहीं मानते. वो तो पैंगंबर मोहम्मद साहब और सूफी संतों को अपना आदर्श मानते हैं.

अखिलेश 19 अप्रैल को आएंगे, दो-दो हाथ के लिए तैयार

सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रामजीलाल सुमन ने आगे कहा, 19 अप्रैल को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा आ रहे हैं. मैं दो टूक कह रहा हूं कि मैदान तैयार है दो-दो हाथ हो जाने दो. बता दें कि सुमन का ये बयान वायरल हो रहा है. अब देखना होगा कि हिंदू संगठन और भाजपा इस बयान पर कैसे रिएक्ट करते हैं.

यह भी पढ़ें-
करणी सेना को कुकर्मी बताने वाले सपा नेता हरीश मिश्रा भेजे गए जेल, पहले हुई कुटाई अब खा रहे हवालात की हवा