नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच हुए गठबंधन को लेकर अब सपा के अंदर से अंसतोष के स्वर उठने लगे हैं. फिरोजाबाद के सिरसागंज से समाजवादी पार्टी के विधायक और मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव ने अखिलेश को निशाने पर लेते हुए कहा है कि यह गठबंधन नहीं चल सकता है. हरिओम यादव ने कहा, सपा-बसपा का गठबंधन फिरोजाबाद में काम नहीं करेगा. ये यहां सफल नहीं हो सकता है. ये गठबंधन तभी तक चल सकता है जब तक हमारे राष्ट्रीय अध्यक्षजी बहनजी की हां में हां मिलाते रहेंगे और घुटने टेकते रहेंगे.’
दरअसल हरिओम यादव पहले भी रामगोपाल यादव की खिलाफत करते रहे हैं. कुछ समय पहले उन्होंने कहा था कि रामगोपाल यादव भाजपा से मिले हुए हैं. आपको बता दें कि शनिवार को 23 साल पुरानी शत्रुता को भुलाते हुए सपा और बसपा ने एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए लोकसभा चुनाव के लिए
80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में दोनों दल 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस के लिए अमेठी और रायबरेली की सीटें छोड़ी गई हैं जबकि दो सीटें छोटे दलों के लिए आरक्षित की गई हैं. सपा-बसपा ने लोकसभा चुनाव 2019 में नरेंद्र मोदी के विजयरथ को उत्तर प्रदेश में रोकने के लिए इस गठबंधन का ऐलान किया है.
आपको बता दें कि मायावती ने इस गठबंधन के साथ ये भी साफ किया कि है यह गठबंधन लोकसभा चुनाव में तो रहेगा ही साथ में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी रहेगा. साथ ही कहा कि 2019 में सपा-बसपा गठबंधन चुनाव जीतने के लिए नहीं बल्कि जनहित के लिए किया गया है.
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…