लखनऊ: समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव आज यानी शनिवार को फिरोजाबाद बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे, जहां उन्होंने अयोध्या में हुए रेप मामले में बुलडोजर की कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी. मीडिया से बातचीत करते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि जो गुंडई करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसे मामलों में प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि समाज में शांति बनी रहे.
इस दौरान रामगोपाल यादव ने फिरोजाबाद बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और उन्हें अपने कार्यकाल में न्यायपालिका को मजबूत बनाने के लिए काम करने का आह्वान किया. चिंता की बात यह है कि बीते दिनों अयोध्या में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला आया था. आरोप है कि समाजवादी पार्टी के नेता मोइद खान ने नाबालिग को नौकरी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. शिकायत में कहा गया है कि नौकरी का झांसा देकर आरोपी उसके साथ दो महीने तक रेप करता रहा और इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
इस बात का पता तब तचा, जब नाबालिग के पेट में दर्द हुआ. दर्द होने पर परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए, जहां मेडिकल जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि वह गर्भवती है. इसके बाद अपने परिजनों को उसने पूरी कहानी बताई. वहीं इस मामले में आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर योगी सरकार ने बुलडोजर चलवा दिया है. वहीं प्रशासन का कहना है कि आरोपी सपा नेता की अन्य अवैध संपत्तियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
Also read…
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…