गुजरात और हिमाचल में हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के फिल्म देखने जाने पर BJP ने उनपर जमकर निशाना साधा, ऐसे में उनका बचाव करने SP नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि अगर किसी की सुहागरात होती क्या तब भी भाजपा सवाल करती?
नई दिल्ली. गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के कुछ घंटों बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के फिल्म देखे जाने पर सवाल उठा रही BJP पर पलट वार करते हुए समाजवादी पार्टी (SP) के नेता नरेश अग्रवाल ने कहा है कि ‘भाजपा की सोच इतनी संकीर्ण क्यों है? यह किसी की निजी जीवन में दखल देने जैसा है. अब कोई अगर उस दिन अपनी सुहागरात मना लेता तो वो पूछते कि ये सुहागरात क्यों मना रहा है?’ गौरतलब है कि 18 दिसंबर को चुनाव के नतीजों के बाद जहां भाजपा जीत के जश्न में डूबी थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित कर रहे थे तब हार के तनाव के दरकिनार कर राहुल गांधी कुछ नजदीकी दोस्तों के साथ हॉलीवुड फिल्म ‘स्टार वार’ देख रहे थे. हालांकि इसको विवाद में बदलता देख वे फिल्म को बीच में ही छोड़कर आ गए. लेकिन भाजपा ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा था कि लगातार दो राज्यों में हार के बाद राहुल गांधी का ये रवैय काम के प्रति उनके समर्पण को साफ दिखाता है.
भाजपा की आईटीसेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक ट्वीट में कहा था कि ‘कांग्रेस ने ना केवल गुजरात चुनाव हारा, बल्कि जहां पार्टी की सरकार थी, हिमाचल प्रदेश में, वहां भी हार गई, लेकिन राहुल गांधी इस बात का आंकलन ना करके फिल्म देखने निकल गए.’
And forget Gujarat, Congress lost its government in Himachal and Rahul Gandhi was busy watching Star Wars! #AreYouSeriousRahul
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 19, 2017
बता दें कि सोमवार को सामने आए गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस को बुरी हार का सामना करना पड़ा. यहां तक कि हिमाचल में पहले से कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद वहां पार्टी को हार ही मिली.
हड्डियां गलाएं मोदी वाले बयान पर राहुल बोलेंगे तो भी नहीं मांगूंगा माफी- दलित नेता जिग्नेश मेवाणी