लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय महासचिव रामशंकर विद्यार्थी भी शुक्रवार को भगवान हनुमान की जाति पर चल रहे विवाद में कूद गए हैं. उन्होंने इस पर चल रही बहस को एक नया मोड़ देते हुए भगवान हनुमान को गोंडा समुदाय का सदस्य बता दिया है. पूर्व लोकसभा सांसद रामशंकर विद्यार्थी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. इस वीडियो में वो भगवान हनुमान को दलित और मुस्लिम बता रहे भाजपा नेताओं की निंदा कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘भाजपा नेताओं को पता होना चाहिए भगवान हनुमान गोंडवाना क्षेत्र में पैदा हुए थे जहां गोंडा समुदाय के लोग प्रमुख थे. हनुमान उस इलाके के शासक थे और इसमें कोई शक नहीं है कि वो गोंड थे. यहां तक की धार्मिक ग्रंथों में भगवान हनुमान को गोंड का राजा बताया है.’ वहीं मीडिया से बात करते हुए रामशंकर ने कहा, ‘भाजपा नेता भगवान हनुमान को दलित और मुसलमान बोलकर अपमानित कर रहे थे. भाजपा नेता भगवान को जाति और समुदाय के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं.’
दरअसल हनुमान की जाति का विवाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान के बाद शुरू हुआ. योगी आदित्यनाथ ने अलवर में कहा था कि भगवान हनुमान दलित जाति के थे. इसी के बाद से ये विवाद बढ़ता गया. भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब ने भगवान हनुमान को मुसलमान बताया. वहीं उत्तर प्रदेश के भाजपा मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने भगवान हनुमान को जाट बताया. इसके बाद भाजपा सांसद हरि ओम पांडे ने भगवान हनुमान को ब्राह्मण बताया. इन सभी के बयानों को नकारते हुए भाजपा के ही सांसद उदित राज ने कहा कि हनुमान ना तो दलित थे ना वो मुसलमान थे. वो केवल एक काल्पनिक कैरेक्टर थे.
BJP MP Calls Hanuman Brahmin: भाजपा सांसद हरि ओम पांडे ने हनुमान को बताया ब्राह्मण, जटायु को मुस्लिम
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…