लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए 6 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. लिस्ट के अनुसार पार्टी संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से आम चुनाव लड़ेंगे. मुलायम सिंह यादव के अलावा उनके भतीजे धर्मेंद्र यादव बदायूं से, मुलायम के भाई राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव फिरोजाबाद से, कमलेश कटेरिया इटावा, भाईलाल रॉबर्ट्सगंज से और शब्बीर वाल्मीकि बहराइच से आम चुनाव लड़ेंगे. इन नामों की घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने की है.
बता दें की समाजवादी पार्टी से पहले गुरुवार को कांग्रेस ने भी आम चुनाव के लिए 11 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. कांग्रेस की लिस्ट के अनुसार सोनिया गांधी रायबरेली और राहुल गांधई अमेठी से लड़ेंगे. बता दें कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाजवादी पार्टी प्रमुख मायावती पहले ही गठबंधन कर चुके हैं. दोनों पार्टी के साथ आरएलडी भी गठबंधन में शामिल है. इस गठबंधन में 38 सीट बसपा, 37 सीट सपा और 3 सीट आरएलडी के पास हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के गढ़ की दो सीटों पर गठबंधन का कोई प्रत्याशी नहीं उतारा जाएगा.
अटकलें हैं कि कांग्रेस और सपा-बसपा गठबंधन के बीच अभी बातचीत चल रही है कि 15 सीटें कांग्रेस को दी जाएंगी. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने जिन सीट पर प्रत्याशी उतारे हैं उन्हें देखकर गठबंधन में पार्टी के शामिल होने की बातों पर विराम लग सकता है. अभी कांग्रेस, सपा और बसपा की सभी सीटों पर आधिकारिक घोषणा होना बाकी है इसी के बाद निश्चित होगा की किस सीट पर कौन सी पार्टी मजबूती बनाएगी.
आम आदमी पार्टी द्वारा पुजारियों और ग्रंथियों को मानदेय देने की घोषणा के बाद शंकराचार्य…
देश के अधिकांश हिस्से कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे…
संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…
नई दिल्ली: आज शनिवार के दिन शनि के साथ चंद्रमा और शुक्र का निराला संयोग…
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…