Illegal Mining Case: अखिलेश यादव ने CBI के नोटिस का जानें क्या दिया जवाब

नई दिल्ली: खनन घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा सम्मन किए जाने पर सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए. दरअसल उन्होंने पत्र के द्वारा अपना जवाब सीबीआई को भेज दिया है, और सूत्रों ने कहा है किउन्होंने सीबीआई से पूछा कि चुनाव से पहले उन्हें नोटिस क्यों भेजा गया और जांच में सहयोग करने का वादा किया है, उन्होंने लखनऊ में और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बयान दर्ज कराने की बात लिखी है. अखिलेश ने खुद माना कि उन्होंने सीबीआई को जवाब भेजा था.

सीबीआई को भेजे पत्र में अखिलेश ने कहा

आपको बता दें कि सीबीआई ने गवाह के तौर पर अखिलेश यादव को लखनऊ आकर पूछताछ करने के लिए बुलाया है. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भाषण रिकॉर्ड करना मुश्किल माना जा रहा है. ख़बरों कि मानें तो 15 दिन बाद सीबीआई अखिलेश को दोबारा नोटिस जारी कर तलब कर सकती है.
साथ ही यदि वो दिल्ली जाकर जांच एजेंसी को अपना बयान नहीं सौंपते हैं तो जांच अधिकारी लखनऊ आकर उनका बयान दर्ज कर सकती हैं, और यदि सीबीआई को अपने बयान में नए तथ्य मिले तो मामले की जांच में नया मोड़ आ सकता है. दरअसल अखिलेश से खनिज हिस्सेदारी आवंटन को लेकर पंचम तल पर लिए गए फैसलों के बारे में पूछताछ की जाएगी.

लखनऊ में जांच टीम द्वारा पूछताछ

आपको बता दें कि सीबीआई ने गवाह के तौर पर अखिलेश यादव को लखनऊ आकर पूछताछ करने के लिए बुलाया है. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भाषण रिकॉर्ड करना मुश्किल माना जा रहा है. ख़बरों कि तो 15 दिन बाद सीबीआई अखिलेश को दोबारा नोटिस जारी कर तलब कर सकती है. साथ ही यदि वो दिल्ली जाकर जांच एजेंसी को अपना बयान नहीं सौंपते हैं तो जांच अधिकारी लखनऊ आकर उनका बयान दर्ज कर सकती हैं, और यदि सीबीआई को अपने बयान में नए तथ्य मिले तो मामले की जांच में नया मोड़ आ सकता है. दरअसल अखिलेश से खनिज हिस्सेदारी आवंटन को लेकर पंचम तल पर लिए गए फैसलों के बारे में पूछताछ की जाएगी.

IAS कृतिका मिश्रा ने शेयर की UPSC परीक्षा के लिए विशेष पुस्तकों की सूची, जानें कैसे करें तैयारी

Tags

akhilesh yadavakhilesh yadav cbi enquiryakhilesh yadav hamirpur illegal mining casecbi in hamirpur illegal mining caseHAMIRPURhamirpur illegal mining caseindia news inkhabar
विज्ञापन