Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दी मुनव्वर राणा को श्रद्धांजलि, लेखक जावेद अख्तर ने जनाजे को दिया कंधा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दी मुनव्वर राणा को श्रद्धांजलि, लेखक जावेद अख्तर ने जनाजे को दिया कंधा

लखनऊ: मशूहर शायर मुनव्वर राणा (71) का रविवार देर रात दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया. राजनेता से लेकर शायर-लेखक समाज के तमाम दिग्गज उनके निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मुनव्वर राणा के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. […]

Advertisement
Munawwar Rana
  • January 15, 2024 12:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ: मशूहर शायर मुनव्वर राणा (71) का रविवार देर रात दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया. राजनेता से लेकर शायर-लेखक समाज के तमाम दिग्गज उनके निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मुनव्वर राणा के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. इसके अलावा शायर के जनाजे में शामिल होने के लिए लेखक जावेद अख्तर भी लखनऊ पहुंचे. उन्होंने मुनव्वर के जनाजे को कंधा दिया. बता दें कि नदवा कॉलेज की ओर जा रहे जनाजे में बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं. राणा को ऐशबाग के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाना है.

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने श्रद्धांजलि देने के बाद कहा कि मुनव्वर राणा देश के बड़े शायर थे. ऐसे शायर बहुत कम होते हैं जो कई मौकों पर बहुत स्पष्ट होते हैं. मैं प्रार्थना करूंगा कि भगवान उनके परिवार को यह दुख सहने की हिम्मत दें. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुनव्वर राणा के निधन पर शोक जताया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मुनव्वर राणा जी के निधन से दुख हुआ. उन्होंने उर्दू साहित्य और कविता में समृद्ध योगदान दिया. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। उसकी आत्मा को शांति मिलें.

Munawwar Rana Dies: Akhilesh Yadav Tribute To Him On His Sad Demise -  Burhanpur Business News

जावेद अख्तर ने ये कहा…

लखनऊ पहुंचे जावेद अख्तर ने शायर मुनव्वर राणा के निधन पर कहा कि शायरी और उर्दू का यह एक बड़ा नुकसान है. मुझे इसका बेहद अफसोस है. यह नस्ल एक-एक करके जा रही है और इसकी भरपाई नहीं हो पाएगी, उनकी कमी हमेशा खलेगी. उनकी शायरी प्रेरक है, उनके लिखने का अपना अंदाज़ था. अच्छी शायरी करना मुश्किल है लेकिन उससे भी ज़्यादा मुश्किल है अपनी शायरी करना.

मशहूर शायर मुनव्वर राणा का निधन, जावेद अख्तर ने दिया कंधा | poet munnawar  rana pass away

Advertisement