• होम
  • देश-प्रदेश
  • SP Candidate: सपा ने जारी की सातवीं सूची, मुरादाबाद से एसटी हसन को टिकट

SP Candidate: सपा ने जारी की सातवीं सूची, मुरादाबाद से एसटी हसन को टिकट

नई दिल्लीः समाजवादी पार्टी ने रविवार यानी 24 मार्च को लोकसभा चुनाव करीब देखते हुए उम्मीदवारों की सातवीं सूची कर दी है। पार्टी ने इस बार दो उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। बता दें कि मुराबाद से एसटी हसन और बिजनौर से दीपक सैनी को टिकट दिया गया है। हालांकि बिजनौर लोकसभा सीट पर […]

SP Candidate: सपा ने जारी की सातवीं सूची, मुरादाबाद से एसटी हसन को टिकट
inkhbar News
  • March 24, 2024 9:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः समाजवादी पार्टी ने रविवार यानी 24 मार्च को लोकसभा चुनाव करीब देखते हुए उम्मीदवारों की सातवीं सूची कर दी है। पार्टी ने इस बार दो उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। बता दें कि मुराबाद से एसटी हसन और बिजनौर से दीपक सैनी को टिकट दिया गया है। हालांकि बिजनौर लोकसभा सीट पर पार्टी ने पहले यशवीर सिंह धोबी को उतारा था। अब सपा ने उनकी जगह पर दीपक सैनी पर भरोसा जताया है। इस तरह से सपा अब तक 50 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है।

आजम खां ने मुरादाबाद का टिकट किया फाइनल

बता दें कि मुरादाबाद लोकसभा से सपा का टिकट हासिल करने के लिए कांठ के विधायक कमाल अख्तर, देहात विधायक नासिर कुरैशी सहित अन्य लोगों ने काफी जोर आजमाइश की थी। इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव राय मशविरा करने सीतापुर जेल में बंद पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां से मिलने गए। पार्टी के लोगों ने बताया था कि आजम खां से मिलने के बाद रामपुर और मुरादाबाद का टिकट पक्का हो जाएगा। ऐसा ही हुआ। सांसद डॉ. एसटी हसन लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय गए तो अखिलेश यादव ने कहा कि उनका टिकट फाइनल हो गया है।

बिजनौर में बदला गया प्रत्याशी

बिजनौर लोकसभा सीट पर सपा ने अपने टिकट में बदलाव कर दिया है। यशवीर सिंह धोबी का टिकट काटकर नूरपुर सपा विधायक रामअवतार सैनी के पुत्र दीपक सैनी को उम्मीदवार बनाया गया है। हालांकि पिछले कई दिनों से इस सीट पर बदलाव की चर्चाएं चल रही थी। अब मुख्य बड़ी पार्टी से देखें तो रालोद से चंदन चौहान, बसपा से चौधरी विजेंद्र सिंह और सपा से दीपक सैनी चुनावी रण में उतर चुके हैं।