लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सियासी सरगर्मी सबसे तेज है. हाल ही में यूपी की दो बड़ी क्षेत्रीय पार्टियां समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने आपस में गठबंधन करने का फैसला लिया था. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने 80 लोकसभा सीटों वाले यूपी में 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया था.
गठबंधन का ऐलान करते हुए अखिलेश और मायावती ने दो सीट (अमेठी और रायबरेली) पर कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला लिया था. जबकि अन्य दलों के लिए दो सीटें छोड़ दी गई थी. अन्य दलों के लिए छोड़ी गई दो सीटों का फसैला भी बुधवार को तय हो गया. पश्चिमी यूपी की राजनीति में अच्छा दमखम रखने वाले राष्ट्रीय लोक दल को तीन सीटें दी गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सपा-बसपा गठबंधन ने रालोद को यूपी की तीन लोकसभा सीटें दी है. ये तीन लोकसभा सीटें है- मथुरा, बागपत और मुजफ्फरनगर. विश्वस्त सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आरएलडी तीन सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी. बता दें कि बुधवार को ही आरएलडी के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी.
इस मुलाकात के बाद जयंत ने कहा था कि हमारी बातचीत काफी सकारात्मक रही. हम सभी एक साथ मिलकर बीजेपी को हराने का काम करेंगे. इस बैठक के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि रालोद सपा-बसपा के साथ मिल कर चुनाव लड़ेगी. पहले चल रही खबरों के अनुसार आरएलडी अपने लिए पांच सीटें मांग रही थी.
लेकिन अब तीन सीटों पर बात बन गई है. आरएलडी को मिली तीन सीटों के लिए सपा को अपने खाते में एक सीट का कुर्बान करना होगा. क्योंकि दो सीटें तो पहले से ही अन्य दलों के लिए छोड़ दी गई थी. एक और सीट सपा अपने खाते से आरएलडी को देगी. इस समीकरण के अनुसार यूपी की 80 सीटों में बसपा 38, सपा 37 और आरएलडी तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर गुरु स्वामी रामदेव ने बड़ा बयान दिया है. मथुरा में…
पवन खेड़ा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव…
भारत फरवरी में एयरो-इंडिया 2025 प्रदर्शनी की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है, ऐसे…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद अनिल देसाई…
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…
बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी…