लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सियासी सरगर्मी सबसे तेज है. हाल ही में यूपी की दो बड़ी क्षेत्रीय पार्टियां समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने आपस में गठबंधन करने का फैसला लिया था. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने 80 लोकसभा सीटों वाले यूपी में 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया था.
गठबंधन का ऐलान करते हुए अखिलेश और मायावती ने दो सीट (अमेठी और रायबरेली) पर कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला लिया था. जबकि अन्य दलों के लिए दो सीटें छोड़ दी गई थी. अन्य दलों के लिए छोड़ी गई दो सीटों का फसैला भी बुधवार को तय हो गया. पश्चिमी यूपी की राजनीति में अच्छा दमखम रखने वाले राष्ट्रीय लोक दल को तीन सीटें दी गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सपा-बसपा गठबंधन ने रालोद को यूपी की तीन लोकसभा सीटें दी है. ये तीन लोकसभा सीटें है- मथुरा, बागपत और मुजफ्फरनगर. विश्वस्त सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आरएलडी तीन सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी. बता दें कि बुधवार को ही आरएलडी के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी.
इस मुलाकात के बाद जयंत ने कहा था कि हमारी बातचीत काफी सकारात्मक रही. हम सभी एक साथ मिलकर बीजेपी को हराने का काम करेंगे. इस बैठक के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि रालोद सपा-बसपा के साथ मिल कर चुनाव लड़ेगी. पहले चल रही खबरों के अनुसार आरएलडी अपने लिए पांच सीटें मांग रही थी.
लेकिन अब तीन सीटों पर बात बन गई है. आरएलडी को मिली तीन सीटों के लिए सपा को अपने खाते में एक सीट का कुर्बान करना होगा. क्योंकि दो सीटें तो पहले से ही अन्य दलों के लिए छोड़ दी गई थी. एक और सीट सपा अपने खाते से आरएलडी को देगी. इस समीकरण के अनुसार यूपी की 80 सीटों में बसपा 38, सपा 37 और आरएलडी तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…