Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • SP BSP Mahagathbandhan RLD Seats: मथुरा, बागपत और मुजफ्फरनगर आरएलडी के खाते में, सपा-बसपा संग यूपी से बीजेपी को तगड़ी चुनौती – सूत्र

SP BSP Mahagathbandhan RLD Seats: मथुरा, बागपत और मुजफ्फरनगर आरएलडी के खाते में, सपा-बसपा संग यूपी से बीजेपी को तगड़ी चुनौती – सूत्र

SP BSP Mahagathbandhan RLD Seats: यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने के लिए क्षेत्रीय दलों की महागठबंधन उठ खड़ी हो चुकी है. सपा-बसपा के बाद अब आरएलडी भी इस अभियान में शामिल हो चुका है.

Advertisement
  • January 16, 2019 6:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सियासी सरगर्मी सबसे तेज है. हाल ही में यूपी की दो  बड़ी क्षेत्रीय पार्टियां समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने आपस में गठबंधन करने का फैसला लिया था. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने 80 लोकसभा सीटों वाले यूपी में 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया था. 

गठबंधन का ऐलान करते हुए अखिलेश और मायावती ने दो सीट (अमेठी और रायबरेली) पर कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला लिया था. जबकि अन्य दलों के लिए दो सीटें छोड़ दी गई थी. अन्य दलों के लिए छोड़ी गई दो सीटों का फसैला भी बुधवार को तय हो गया. पश्चिमी यूपी की राजनीति में अच्छा दमखम रखने वाले राष्ट्रीय लोक दल को तीन सीटें दी गई है. 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सपा-बसपा गठबंधन ने रालोद को यूपी की तीन लोकसभा सीटें दी है. ये तीन लोकसभा सीटें है- मथुरा, बागपत और मुजफ्फरनगर.  विश्वस्त सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आरएलडी तीन सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी. बता दें कि बुधवार को ही आरएलडी के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. 

इस मुलाकात के बाद जयंत ने कहा था कि हमारी बातचीत काफी सकारात्मक रही. हम सभी एक साथ मिलकर बीजेपी को हराने का काम करेंगे. इस बैठक के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि रालोद सपा-बसपा के साथ मिल कर चुनाव लड़ेगी.  पहले चल रही खबरों के अनुसार आरएलडी अपने लिए पांच सीटें मांग रही थी. 

लेकिन अब तीन सीटों पर बात बन गई है. आरएलडी को मिली तीन सीटों के लिए सपा को अपने खाते में एक सीट का कुर्बान करना होगा. क्योंकि दो सीटें तो पहले से ही अन्य दलों के लिए छोड़ दी गई थी. एक और सीट सपा अपने खाते से आरएलडी को देगी. इस समीकरण के अनुसार यूपी की 80 सीटों में बसपा 38, सपा 37 और आरएलडी तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Jayant Chaudhary Akhilesh Yadav Meeting: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मिले आरएलडी उपाध्यक्ष जयंत चौधरी, सीटों पर सस्पेंस बरकरार

Yogi Adityanath Attacks SP-BSP Alliance : सपा-बसपा के गठबंधन पर योगी आदित्यनाथ का हमला, बोले-नाक टेकने और रगड़ने वाला गठबंधन नहीं टिकेगा 

Tags

Advertisement