Advertisement

Akhilesh-Mayawati की शुभकामनाओं के साथ उप्र में उतरेगी Rahul Gandhi की ‘भारत जोड़ो यात्रा’, क्या होंगे शामिल?

लखनऊ : 3 जनवरी यानी कल कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. फिलहाल ये यात्रा विराम पर है जहां राहुल गांधी इस समय दिल्ली में मौजूद हैं. उत्तर प्रदेश में अपनी इस यात्रा को सफल बनाने के लिए उन्होंने कई क्षेत्रीय दलों को निमंत्रण भी भेजा […]

Advertisement
Akhilesh-Mayawati की शुभकामनाओं के साथ उप्र में उतरेगी Rahul Gandhi की ‘भारत जोड़ो यात्रा’, क्या होंगे शामिल?
  • January 2, 2023 9:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ : 3 जनवरी यानी कल कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. फिलहाल ये यात्रा विराम पर है जहां राहुल गांधी इस समय दिल्ली में मौजूद हैं. उत्तर प्रदेश में अपनी इस यात्रा को सफल बनाने के लिए उन्होंने कई क्षेत्रीय दलों को निमंत्रण भी भेजा है. हालांकि बीते दिनों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया था कि उन्हें किसी भी तरह का बुलावा नहीं आया है. इस यात्रा को लेकर पहले ही क्षेत्रीय दल कांग्रेस को लेकर निशाना साध रहे थे. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले राहुल गाँधी को शुभकामनाएं दी हैं.

मायावती ने किया धन्यवाद

यूपी में प्रवेश करने जा रही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए बसपा प्रमुख मायावती को भी न्यौता भेजा गया था. अब उन्होंने इस न्योते पर अपना जवाब दिया है. मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘भारत जोड़ो यात्रा के लिए शुभकामनाएं और श्री राहुल गांधी द्वारा इस यात्रा में शामिल होने की लिखी गई चिट्ठी के लिए उनका धन्यवाद.’ इसके अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी राहुल गांधी को यात्रा शुरू करने से पहले चिट्ठी लिखकर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने चिट्ठी में राहुल गांधी को निमंत्रण देने के लिए धन्यवाद भी दिया है.

सपा की चिट्ठी

अपनी इस चिट्ठी को अखिलेश यादव ने ट्वीट भी किया है. उन्होंने इसमें लिखा, ‘प्रिय राहुल जी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में आमंत्रण के लिए धन्यवाद एवं ‘भारत जोड़ो’ की मुहिम की सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं. भारत भौगोलिक विस्तार से अधिक एक भाव है, जिसमें प्रेम, अहिंसा, करुणा, सहयोग और सौहार्द ही वो सकारात्मक तत्व हैं, जो भारत को जोड़ते हैं. आशा है ये यात्रा हमारे देश की इसी समावेशी संस्कृति के संरक्षण के उद्देश्य से अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगी.’

हालांकि दोनों नेताओं में से किसी ने ये साफ नहीं किया है कि वह इस यात्रा का भाग बनेंगे कि नहीं. अब देखना होगा कि क्या कल मायावती या अखिलेश यादव में से कोई इस यात्रा में राहुल गांधी के कदम से कदम मिलेगा. या फिर वह यात्रा में अपने किसी प्रतिनिधि को भेजेंगे. ऐसा भी हो सकता है कि दोनों ही बातें सच साबित ना हो. अब क्या होगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा. बहरहाल प्रदेश में कांग्रेस ने अपनी इस यात्रा से जोड़ने के लिए कई नेताओं को चिट्ठी भेजी है.

इन नेताओं को भी भेजा निमंत्रण

जिन नेताओं को छुट्टी दी गई है उनमें सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर, सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव, आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी और सीपीआई के सचिव अतुल अंजान का नाम शामिल है. इसके अलावा भाजपा नेता और प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को भी निमंत्रण दिया गया है. दरअसल, उन्हें बतौर लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आमंत्रित किया गया है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement