लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने वन नेशन वन इलेक्शन पर सहमति जताते हुए कहा कि हम तो तैयार हैं इसके लिए नरेंद्र मोदी सरकार तैयारी कर लें. सपा अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा 2019 का लोकसभा चुनाव एक देश एक चुनाव के अनुसार करवाएं. हम इस विषय पर मोदी सरकार के साथ हैं. बता दें अखिलेश यादव की ये टिप्पणी के बाद आई है.
इसके साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ओपी राजभर हमें और आपको ये सब क्यों बता रहे हैं बताना ही है तो रोज मीटिंग में ये बात क्यों नहीं कहतें. बता दें कैबिनेट मिनिस्टर ओम प्रकाश राजभर ने हाल में ही यूपी के बहराइच में कहा था कि ये एकदम सच है कि 2017 में केशव प्रसाद मौर्य को ही सीएम बनना चाहिए था. 2017 का विधानसभा केशव प्रसाद मौर्य के दम पर लड़ा गया था. लेकिन सीएम बनाने का समय आया तो योगी आदित्यनाथ को बना दिया गया.
मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से सिफारिश करते हुए कि देश में वन नेशन वन इलेक्शन की प्रणाली लागू करनी चाहिए. जिससे विधानसभा, लोकसभा, नगर निकायों और पंचायत के चुनाव एक साथ कराए जाएं और मतदाता सूची भी एक हो. इस मामले में सोमवार को यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को रिपोर्ट सौंपी थी. बता दें इससे पहले भी कई बार एक देश एक चुनाव की मांग उठ चुकी है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कई रैलियों में कह चुके हैं कि इस प्रणाली को लागू करने से समय व देश के पैसों की बचत होगी.
नीतीश ने बिहार में बनाये बीजेपी के कई मंत्री, बीजेपी ने दिल्ली में बनाया क्या: जेडीयू
लोकसभा चुनाव से पहले सहयोगी दलों को मनाने में जुटी बीजेपी, उद्धव ठाकरे से मिलेंगे अमित शाह
NCRB के आंकड़ों के मुताबिक हमारे देश में हर घंटे 3 महिलाओं के साथ रेप…
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज यानी 6 जनवरी को ITV नेटवर्क की ओर से…
दिल-लुमिनाटी टूर इतिहास में किसी पंजाबी संगीत कलाकार द्वारा किया गया सबसे बड़ा उत्तरी अमेरिकी…
साल 2025 की शुरुआत कई धमाकेदार फिल्मों के साथ होने वाली है। बता दें जनवरी…
सर्दियों के मौसम में ठंड और शुष्क हवा के कारण त्वचा में नमी की कमी…
मेट्रो ट्रेन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। वहीं इसे और सुगम…