नई दिल्ली: बामनोली गांव में एक जमीन मालिक को लाभ पहुंचाने के मामले में दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट हेमंत कुमार पर कार्रवाई की गई है। हेमंत कुमार को पद से हटा दिया गया है। दिल्ली के उपराज्यपाल ने डीएम हेमंत कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को सूचना भेजी है। साथ ही उन्होंने आगे की जांच के लिए मामला सीबीआई को भेजने के लिए भी मंजूरी दे दी है।
हेमंत पर आरोप है कि उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से अधिग्रहित की जा रही 19 एकड़ जमीन के लिए तय हुए मुआवजे को खारिज कर दिया। इस वजह से जमीन के दाम बढ़ गए। उपराज्यपाल के निर्देश पर सेवा विभाग ने हेमंत को हटाकर विशेष सचिव बनाया है। बता दें कि उनकी जगह अब लक्ष्य सिंघल को दक्षिण-पश्चिम जिले का डीएम नियुक्त किया गया है।
हेमंत समेत 15 आईएएस अफसरों का विभाग बदल दिया गया है। मनीष गुप्ता को अतिरिक्त विभाग के साथ डूसीब का सीईओ, एचपीएस शरण को आईटी सचिव व जीएसडीएल में एमडी, ए अनबासु को दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ के साथ अन्य पद, विनोद पी कावले को महिला एवं बाल विकास विभाग में सचिव और अन्य पद दिए गए हैं। आर मेनका को विशेष वित्त सचिव, चोखा राम गर्ग को यूटीसीएस में निदेशक का अतिरिक्त पद, अनिल कुमार सिंह को कॉपरेटिव सोसायटी का रजिस्ट्रार, पंकज कुमार को पीडब्ल्यूडी का विशेष सचिव, अजय कुमार बिष्ट को व्यापार एवं कर विभाग में विशेष सचिव, कीर्ति गर्ग को व्यापार एवं कर विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं यश चौधरी को उत्तरी दिल्ली का डीएम बनाया गया है और शाहदरा का डीएम रिशिता गुप्ता को बनाया गया है।
यह भी पढ़ें
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…