बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हिंदी, तमिल, कन्नड, मलयालम और तेलुगु फिल्मों में लंबे अर्से तक अपना योगदान देने वाले मशहूर फिल्ममेकर कोडी रामा कृष्णा का निधन हो गया है. कुछ समय पहले सांस लेने में परेशानी आने के कारण उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शु्क्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. फिल्म निर्माता कोडी रामा कृष्णा की मृत्यु पर पूरे फिल्म जगत में शोक है. साउथ इंडियन सुपरस्टार सुधीर बाबू ने ट्वीट कर कोडी रामा कृष्णा को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
कोडी रामा कृष्णा इससे पहले भी एक दिल का दौरा और पैरालिसिस अटैक झेल चुके हैं. कुछ दिनों पहले कोडी रामा कृष्णा को अचनाक सांस लेने में परेशानी आने लगी. जिसके बाद इन्हें हैदराबाद के गचिबोव्ली में स्थित एआईजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. आईसीयू में भर्ती कोडी रामा कृष्णा की शुक्रवार को अचनाक तबियत ज्यादा बिगड़ गई और दोपहर के समय उनका निधन हो गया.
आपको बता दें कि साउथ इंडियन फिल्म राम्या वीधीलो कृष्णाया से कोडी रामा कृष्णा ने डेब्यु किया था. जिसके बाद उन्होंने 30 साल के करियर में करीब 100 से ज्यादा फिल्में बनाई. कोडी रामा कृष्णा उन फिल्म मेकर्स में से एक हैं जिनकी बनाई हुई अधिकतर फिल्में सफल रही हैं. साल 2012 में उन्हें रघुपति वेंकैय अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…