Advertisement

साउथ दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, ग्रेटर कैलाश के निजी स्कूल में आया था ई-मेल

नई दिल्ली:  एकबार फिर दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली,  स्कूल परिसर में तलाशी जारी, डॉग स्क्वॉड के साथ पहुंची पुलिस। राजधानी दिल्ली में एकबार स्कूलों पर निशाना, मेल के जरिए स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह स्कूल साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके का एक […]

Advertisement
साउथ दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, ग्रेटर कैलाश के निजी स्कूल में आया था ई-मेल
  • August 2, 2024 12:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली:  एकबार फिर दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली,  स्कूल परिसर में तलाशी जारी, डॉग स्क्वॉड के साथ पहुंची पुलिस।

राजधानी दिल्ली में एकबार स्कूलों पर निशाना, मेल के जरिए स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह स्कूल साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके का एक निजी स्कूल है जहां बम की धमकी के बाद अफरा-तफरी मच गई।

जांच में जुटी पुलिस टीम

स्कूल प्रशासन ने आनन-फानन में दिल्ली पुलिस को इकतलाह किया । मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्कूल में तलाशी अभियान चलाया जिसके बाद अधिकारियों ने स्कूल को बम से उड़ाए जाने की बात फर्जी बताया है। स्कूल प्रेमिसेस में गहन जांच के बाद भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला है।

ईमेल के जरिए दी धमकी

पुलिस द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार धमकी भरा मेल आधी रात को भेजा गया था। ईमेल में बम को स्कूल ग्राउंड में रखे होने की बात कही गई थी। इस बात का पता लगाने के लिए जांच टीम ने डॉग स्क्वॉड के साथ तलाशी अभियान चलाया जिसमें बम या कोई भी अन्य संदिग्ध वस्तु नहीं मिली हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच

हालांकि, बम स्कूल में नहीं मिला है लेकिन दिल्ली पुलिस आगे की जांच कर रही है। धमकी का मेल किस डोमेन से भेजा गया है इसकी जांच होगी। पुलिस ने बताया कि पहले भी कई स्कूलों को ऐसे धमकी भरे मेल भेजे जा चुके हैं। इस बात की भी जांच होगी की कही पहले वाले डोमेन और अब वाले डोमेन सेम तो नहीं और क्या दोनों के बीच कोई कनेक्शन है?

15 अगस्त के लिए चौकन्नी दिल्ली पुलिस

कुछ दिनों में दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस का जश्न होगा, इसको लेकर भी दिल्ली पुलिस कड़ी सुरक्षा रखेगी। दिल्ली में अभी से पुलिस अलर्ट पर है और सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ा रही है।

Also Read…

मानसून के समय कार चलाते वक्त इस बातों का रखें ध्यान, दुर्घटना से बचें

Advertisement