नई दिल्ली : देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में भारी बारिश हो रही है. इन प्रदेशों में भारी बारिश के चलते जीवन तहस-नहस हो गया है. मौसम विभाग ने रविवार को बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और गोवा में भारी बारिश का अलर्ट जारी […]
नई दिल्ली : देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में भारी बारिश हो रही है. इन प्रदेशों में भारी बारिश के चलते जीवन तहस-नहस हो गया है. मौसम विभाग ने रविवार को बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और गोवा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं पूर्वी भारत में मध्यम बारिश होने के आसार है. इन राज्यों के अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं दक्षिण भारत में हल्की बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को यूपी, बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, त्रिपुरा, ओडिशा, अरूणाचल प्रदेश,असम, कोंकण और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है. वहीं इनके अलावा नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार, और तटीय कर्नाटक में तूफानी बारिश होने की संभावना है. इन राज्यों के अलावा कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.
पहाड़ी राज्यों में बारिश ने इस बार जमकर तबाही मचाई है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. उत्तराखंड में कई जिलों में बारिश के चलते हाईवे बंद हो गए जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं हिमाचल प्रदेश में बारिश के चलते कई पुल क्षतिग्रस्त हो गए है. पुल क्षतिग्रस्त होने की वजह गांवों का शहरों से संपर्क टूट गया है. इन दो राज्यों के अलावा भारी बारिश ने जम्मू-कश्मीर में तबाही मचाई है. कश्मीर के गांदरबल में बादल फटने से कई सारी सड़के टूट गई और घरों में पानी घुस गया. इन राज्यों में भारी बारिश से लोग परेशान है वहीं पुडुचेरी, तमिलनाडु और कराईकल में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
J-K: ईद की छुट्टी पर अपने घर गए सेना के जवान का अपहरण, सर्च ऑपरेशन शुरू