नई दिल्ली। टीम इंडिया न केवल मैदान के अंदर बल्कि मैदान के बाहर भी सुर्खियों में रहती है। ताजा मामला अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाए जाने को लेकर है। बता दें कि रहाणे को वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट मैचों के लिए उपकप्तान बनाया गया है। इसे लेकर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने नाराजगी जताई है.
रहाणे को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाए जाने से नाराज गांगुली ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि कोई खिलाड़ी टीम से 18 महीने से बाहर रहता है, फिर एक टेस्ट खेलने का मौका मिलता है और आप उसके बाद उसे उपकप्तान बना देते हैं। मै इस फैसले को समझ नही पा रहा हूं। आपके पास रवींद्र जडेजा के रूप में एक शानदार खिलाड़ी मौजूद था। लेकिन फिर भी आप उस खिलाड़ी को उपकप्तान बनाते हैं जो बहुत दिनों से टीम से बाहर रहा है।
बता दें कि, भारत का वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई से शुरू होगा। जहां पर भारतीय टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। सौरव गांगली ने आगे अपने बयान में कहा कि चयन में निरंतरता होनी चाहिए, ऐसे फैसलों पर आपको बेहतर तरीके से सोचना चाहिए। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में वापसी करने पर रहाणे ने दोनों पारीयों में 89 और 46 रनों की पारी खेली थी। 12 जुलाई से शुरु हो रहे वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम में नए चेहरो को भी मौका दिया गया है। यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ के रुप मे दो नए खिलाड़ी को चुना गया है।
Ashes Series-2023: स्टीव स्मिथ ने बनाया महारिकॉर्ड, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…