जुकरबर्ग ने किया बड़ा ऐलान , जल्द ही एक ऐप में 2 अकाउंट से चलेगा WhatsApp

नई दिल्ली: इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वाट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है.जल्द ही एक ही ऐप में दो वॉट्सऐप अकाउंट का इस्तेमाल किया जा सकता है ऐसा कुछ ही समय में संभव होने वाला है. मेटा समय समय पर वाट्सऐप पर बदलाव करता ही रहता है इस बार गुरुवार को भी एक बड़े बदलाव का ऐलान किया है जिसमें एक ही समय में 2 वाट्सऐप अकाउंट लॉग इन करने की सुविधा दी जाएगी.मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक पोस्ट कर कहा कि वाट्सऐप यूजर्स जल्द ही एक ही समय में 2 वाट्सऐप अकाउंट को लॉगइन कर पाएंगे.

मेटा का ये है कहना

मार्क जुकरबर्ग ने घोषणा करते हुए कहा कि “वाट्सऐप 2अकाउंट के बीच स्विच करें.आने वाले सप्‍ताहों और महीनों में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह सुविधा शुरू हो जाएगी. कंपनी का कहना है कि ” आपको अब हर बार लॉग आउट करने की और 2फोन ले जाने या गलत जगह से मैसेज आने की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.”

दूसरे फोन नंबर और सिम कार्ड नहीं होगी जरूरत

पहले कि तरह दूसरा अकाउंट बनाने के लिए आपको दूसरे फोन नंबर और सिम कार्ड की कोई जरूरत नहीं पडे़गी ना ही ऐसे फोन की आवश्यकता होगी जो मल्टी-सिम या ईसिम स्वीकार करने वाला हो.बस अपनी वाट्सऐप सेटिंग्स को खोलें और अपने नाम के आगे वाले तीर पर क्लिक करके “एड अकाउंट” पर क्लिक करें. खास बात तो यह है कि आप दोनो अकाउंट पर अपनी प्राइवेसी और नोटिफिकेशन सेटिंग्स को कंट्रोल कर सकते हैं.

पासवर्ड-लेस सुविधा की घोषणा

इस सप्ताह की शुरुआत में ही वाट्सऐप ने एंड्रॉयड यूजरों के लिए पासवर्ड-लेस पासकी सुविधा के लिए सपोर्ट शुरू करने की घोषणा कर दी थी.वाट्सऐप यूजरों को असुरक्षित और टू फैक्टर एसएमएस ऑथेंटिकेशन को अलविदा कहने के लिए इस कदम से एंड्रॉइड पर मदद मिलेगी. कंपनी ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा “ड्रॉयड यूजर पासकी के साथ आसानी से और सुरक्षित रूप से लॉग इन कर सकते हैं. आपके चेहरे,फिंगर प्रिंट और पिन से ही आपका वाट्सऐप अकाउंट अनलॉक होगा .

Tags

androidbusiness newsinkhabarMark ZuckerbergMark Zuckerberg latest newsMark Zuckerberg newsmark zuckerberg news todaynew whatsappnewsone app for two whatsapp accounttwo whatsapp accountwhatsappwhatsapp featureWhatsApp latest newsWhatsapp multiple accounts androidWhatsapp multiple accounts iphonewhatsapp new featurewhatsapp news
विज्ञापन