देश-प्रदेश

Sonu Sood Bed Controversy : बेड दिलाने को लेकर सोनू सूद के दावों पर उठे सवाल, जानिए क्या है पूरा माजरा

नई दिल्ली. कोरोना ने जब 2019 में भारत दस्तक दी तो किसी को नहीं पता था कि ये वायरस इतना भयावक रूप लेगा. जब भारत में 2020 के मार्च में जब केस बढ़ने लगे थे तब पीएम मोदी ने पूर देश में लॅाकडाउन घोषित कर दिया था. इस बीच मसीहा बनकर आए थे अभिनेत सोनू सूद. सोनू सूद ने कई लोगों का खाना खिलाने के साथ प्रवासी मजदूरों को बस से उनके घर भेजा. कई लोग तो उनकी बराबरी भगवान से करने लगे.

वही जब इस साल भी महामरी ने फिर से दस्तक दी तो सोनू सूद फार्म में आ गए. जब लोगों अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा था तो उन्होनें एयर एंबुलेंस ले लोगों को उस अस्पताल में भेजा जहां पर बेड उपलब्ध हो. देश की जनता ट्विटर के जरिए अभिनेता से मदद की अपील करती हैं और सोनू बिना समय गनाए मदद को आगे आ जाते हैं. समय पर ऑक्सीजन, इंजेक्शन और बेड दिलाने की वजह से न जाने कितने लोगों की जान बच गई. सोनू सूद के ट्विटर पर 7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. लेकिन इसी समाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी आंखों में सोनू सूद की लोकप्रियता कांटे की तरह चुभती है. एक तरफ सोनू सूद को चाहने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं उनके कुछ आलोचक भी हैं जिनकी मंशा गाहे बगाहे सामने आ ही जाती है. 

जाने पूरा मामला

ऐसा ही एक मामला आज सामने आया लेकिन सच्चाई जानने के बाद उन लोगों की जुबान पर ताले लग गए.  मामला उड़ीसा का है.  दरअसल हुआ यूं कि सोनू सूद ने ट्विटर पर एक व्यक्ति की मदद करते हुए ट्वीट किया था कि बरहामपुर के गंजाम सिटी अस्पताल (DCHC) में बेड का इंतजाम हो गया है. आप घबराएं नहीं. अब इसपर जब गंजाम जिले के डीएम का ध्यान गया तो उन्होंने शख्स की हेल्थ पर अपडेट दिया और सोनू के इस ट्वीट पर सवाल उठाया.

अब सोनू सूद को जब डीएम साहेब के इस ट्वीट का पता चला तो उन्होंने अपनी तरफ से भी सफाई देनी जरूरी समझी और जिस व्यक्ति की मदद के लिए उन्होंने ट्वीट किया था उसकी व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया. इस चैट में वह व्यक्ति से बातचीत कर रहे हैं और उससे डिटेल्स मांग रहे हैं. चैट के अंत में एक्टर ने हॉस्पिटल का पता बताया है और एक मोबाइल नंबर भी दिया है.

इसी के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा कि- सर, हमारी तरफ से कभी भी ये क्लेम नहीं किया गया कि हमनें आपको अप्रोच किया है. जरूरतमंद व्यक्ति  हमें अप्रोच करता है और हम उसके लिए बेड का अरेंजमेंट करते हैं. आपके लिए ये चैट अटैच कर रहा हूं. आपका ऑफिस अच्छा काम कर रहा है. आप डबलचेक कर सकते हैं कि हमनें उस शख्स की भी मदद की है. उसकी कॉन्टैक्ट डिटेल्स आपको भेजी है. जय हिंद.

वहीं कुछ ट्रोल्स ने भी सोनू सूद की हेल्प को पी आर स्टंट तक बता डाला है. हालांकि एक्टर इन सब बातों को नजरअंदाज करते नजर आ रहे हैं. वहीं उन्होंने चीन और फ्रांस जैसे देशों के लिए भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया है.

हाल के हफ्तों में सोनू की मंशा संदेह के घेरे में आ गई है, और अधिक से अधिक लोग सोशल मीडिया पर उनसे सवाल कर रहे हैं.अभिनेता ने जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने में एक वर्ष से अधिक समय बिताया. पिछले साल, उन्होंने स्पॉटबॉय को एक साक्षात्कार में बताया, “मैं वास्तव में अपने व्यवहार को उन लोगों के सामने सही ठहराने के लिए नहीं जा रहा हूं जो मेरे इरादों पर संदेह करते हैं. नकारात्मक होना उनके डीएनए में है. यह उनकी गलती नहीं है. ये सभी ट्रोल हैं. उनकी कोई रीढ़ नहीं है और वे केवल अटेशन चाहते हैं.”

Gangrape In Hospital : पटना के पारस अस्पताल में कोरोना मरीज के साथ गैंगरेप, बेटी ने मां का बयान लेकर सोशल मीडिया पर किया अपलोड

Delhi Corona Update : दिल्ली में कम हो रहे कोरोना संक्रमण के मामले, पॉजिटिविटी रेट भी सिंगल डिजिट में आया

Aanchal Pandey

Recent Posts

30 साल पहले BJP से जुड़े.. पहले महाराष्ट्र फिर दिल्ली की राजनीति में जमाई धाक! जानें कौन हैं विनोद तावड़े

दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…

3 hours ago

दिल्ली में प्रदूषण के आंकड़ों में हेरफेर! iTV सर्वे में लोग बोले- असलियत ज्यादा भयावह

दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…

4 hours ago

सेंट्रल जेल में कैदी आराम से कर रहा मोबाइल पर बात, वीडियो वायरल

एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…

5 hours ago

घर पर बनाये बजार जैसा टेस्टी टोमेटो सॉस, जानें यहां रेसिपी

नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…

7 hours ago

राम चरण ने निभाया एआर रहमान से किया वादा, कहा- दरगाह से है गहरा नाता

हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…

8 hours ago

असिस्टेंट लोको पायलट के लिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड ?

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…

8 hours ago