Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने वाली सोनू पंजाबन फिर गिरफ्तार

हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने वाली सोनू पंजाबन फिर गिरफ्तार

हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, एस्कॉर्ट और कॉल गर्ल रैकेट चलाने के आरोप में सोनू पंजाबन को दिल्ली पुलिस ने फिर से गिरफ्तार किया है. साल 2011 में दिल्ली के महरौली, साल 2008 में प्रीत विहार और 2005 में हरियाणा के बहादुरगढ़ में केस दर्ज कराया गया था. फुकरे और फुकरे रिटर्न्स फिल्म का भोली पंजाबन का किरदार सोनू पंजाबन पर ही आधारित है

Advertisement
सोनू पंजाबन
  • December 25, 2017 1:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली एनसीआर में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने वाली सोनू पंजाबन उर्फ गीता अरोड़ा (40) को अपराध शाखा के साइबर सेल ने फिर से गिरफ्तार किया है. सोनू पंजाबन पर 13 साल की किशोरी को कई लोगों को बेचने और वेश्यावृत्ति कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मकोका में आरोपी रही सोनू पंजाबन अक्तूबर 2014 में तिहाड़ जेल से छूटी थी. सोनू के साथ जिन पांच लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी आर्थिक पृष्ठभूमि नहीं है और पुलिस अधिकारी बताते हैं कि कुछ टेलीविजन स्टार भी सोनू के संपर्क में थीं.

इस बार सोनू पंजाबन उर्फ गीता अरोडा पर एक नाबालिग से वेश्यावृत्ति कराने और खरीद-फरोख्त का आरोप है. उस पर आईपीसी की धारा 363, 366, 342, 370, 370A, 372, 373, 376, 34, 120B और पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज है. सूत्रों के अनुसार एक वक्त सोनू खुद कॉलगर्ल थी. लेकिन वक्त बीतने के साथ साथ सोनू खुद सेक्स रैकेट की मालकिन बन गई. दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में भी सोनू का जाल फैला हुआ है. सोनू इन दलालों का इलाका भी तय करती है और मोटे पैसे भी वसूलती है.

2009 में गीता कॉलोनी की ही रहने वाली 13 साल की किशोरी को सोनू देह व्यापार के धंधे में ले आई थी. कुछ समय तक उससे वेश्यावृत्ति कराने के बाद उसे लखनऊ में बेच दिया था. वहां बलात्कार करने के बाद दलाल ने किशोरी को दिल्ली के तिलकनगर में अन्य दलाल को बेच दिया था. अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अगस्त 2014 में 16 वर्षीय किशोरी घर के पास से रहस्यमय हालात में गायब हो गई थी. परिजनों की सूचना पर नजफगढ़ थाना पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. किशोरी का पता न चलने पर तफ्तीश 2017 के शुरुआती माह में अपराध शाखा को सौंप दी गई.

BJP विधायक ज्ञानदेव आहूजा के बिगड़े बोल, गो तस्करी-गोकशी करोगे तो ऐसे ही मरोगे

https://youtu.be/vglQLBaG1tI

Tags

Advertisement