नई दिल्ली: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना वाला है. इस बीच नेताओं, अभिनेताओं समेत देश के गणमान्य लोगों को समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला था.
इस बीच खबर सामने आई है कि दोनों नेताओं ने कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन समेत सभी कांग्रेस नेता इस कार्यक्रम से दूरी बनाकर रखेंगे. कांग्रेस ने एक बयान जारी कर कहा है कि ये कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी ने राजनीतिक लाभ के लिए आयोजित किया है.
बता दें कि इससे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस कार्यक्रम से दूरी बना चुकी हैं. जानकारी के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस (TMC) की ओर से कोई भी नेता इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेगा, हालांकि, अभी तक टीएमसी की ओर से इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है. तृणमूल कांग्रेस के नेता रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पॉलिटिकल इवेंट बता रहे हैं.
अयोध्या में खुलेगा विश्व का पहला सेवन स्टार शाकाहारी होटल, CM योगी ने किया एलान
सर्दियों में ठंड से बचने और सेहतमंद रहने के लिए आहार में कुछ विशेष अनाज…
वजन कम करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, लेकिन कुछ सरल नियमों का पालन…
अमित शाह ने संसद में कहा, 'ये लोग कहते हैं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ का…
BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सैकड़ों की…
ओपनएआई ने लंबे इंतजार के बाद अपने चैटजीपीटी सर्च इंजन को पब्लिक में से लॉन्च…
लेकिन मोबिक्विक सिस्टम्स के शेयरों में तेजी यहीं नहीं रुकी, इसके बाद भी शेयरों में…