कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली परेड के दौरान छठी सीट दी गई थी लेकिन हर बार की तरह सोनिया गांधी को पहली पंक्ति में जगह मिली थी लेकिन शायद वह इसलिए नहीं पहुंची क्योंकि उनके लिए जो सीट बुक की गई थी वह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बगल वाली सीट थी.
नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस पर परेड के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को छठी लाइन में जगह मिलने पर काफी विवाद हुआ था और इस पर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था. हालांकि भाजपा ने कहा था कि राहुल गांधी को प्रोटोकॉल के अनुसार सीट दी गई थी. लेकिन क्या आपको पता है हर बार की तरह कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस बार भी पहली पंक्ति में सीट मिली थी लेकिन वह नहीं पहुंची थी क्योंकि सीट बीजेपी अमित शाह के बगल में सीट दी गई थी.
द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक सोनिया गांधी शायद इसलिए परेड में नहीं पहुंची क्योंकि उन्हें बीजेपी अध्यक्ष के बगल में सीट मिली थी. सोनिया गांधी के परेड में ना पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की पोती बीजेपी अध्यक्ष के बगल में बैठी थी. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को परेड के दौरान चौथी पंक्ति सीट में जगह दी गई थी जिसके बाद कांग्रेस ने इसका विरोध किया था जिसके बाद बीजेपी ने उनकी सीट को चौथी से छठी सीट पर शिफ्ट कर दिया था हालांकि बीजेपी ने इसे प्रोटोकॉल बताया था.
कांग्रेस ने इस मामले जब बीजेपी पर हमला बोला को भारतीय जनता पार्टी ने भी इस पर पलटवार करते हुए उन्हें पिछली घटना याद दिला दी. बता दें कि यूपीए शासन के दौरान तत्कालीन लोकसभा नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चौथी पंक्ति में जगह दी गई थी. जिसका सुषमा स्वराज ने काफी विरोध भी किया था, जिसके बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने सु्षमा स्वराज से अपनी पत्नी की खाली सीट पर बैठने का आग्रह किया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था.
यह भी पढे़ं- आम बजट के बाद विपक्ष की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी- राष्ट्रीय मुद्दों पर बनानी होगी सहमति
फ्लाइट में सहयात्री का सामान उठाते हुए राहुल गांधी की तस्वीरें वायरल, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ