नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले तेलंगाना कांग्रेस ने सोनिया गांधी को लेकर प्रस्ताव पारित किया है. तेलंगाना कांग्रेस ने प्रस्ताव पारित किया है कि वो इस बार तेलंगाना से चुनाव लड़ें. वहीं, इस प्रस्ताव के पारित होने के बाद माना जा रहा है कि सोनिया रायबरेली की सीट छोड़ सकती हैं. इसके साथ ही […]
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले तेलंगाना कांग्रेस ने सोनिया गांधी को लेकर प्रस्ताव पारित किया है. तेलंगाना कांग्रेस ने प्रस्ताव पारित किया है कि वो इस बार तेलंगाना से चुनाव लड़ें. वहीं, इस प्रस्ताव के पारित होने के बाद माना जा रहा है कि सोनिया रायबरेली की सीट छोड़ सकती हैं. इसके साथ ही यह भी अटकलें लगाई जा रही है कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi LS Election Seat) तेलंगाना के मेडक सीट से चुनावी मैदान में उतर सकती हैं.
तेलंगाना कांग्रेस द्वारा यह प्रस्ताव पारित होने के बाद माना जा रहा है कि इस बार सोनिया (Sonia Gandhi LS Election Seat) तेलंगाना के मेडक सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. बता दें कि इस सीट से पूर्व पीएम इंदिरा गांधी भी चुनाव लड़ चुकी हैं. कांग्रेस नेता मधु याक्षी गौड़ ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हमने प्रस्ताव पारित किया है कि सोनिया गांधी तेलंगाना से चुनाव लड़ें. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के लड़ने से पूरे दक्षिण भारत में पार्टी को फायदा होगा.
मालूम हो कि सोनिया गांधी फिलहाल रायबरेली से सांसद हैं. वह इस सीट से पिछले चार चुनाव जीत चुकी हैं. हर बार के चुनाव में उन्हें यहां 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हैं. इस सीट पर देश में अब तक हुए 17 लोकसभा चुनावों में 3 चुनाव छोड़कर बाकी हर बार कांग्रेस जीतती रही है. उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट देश के चुनावी इतिहार के 66 सालों तक कांग्रेस के पास रही है.
Also read: