सोनिया गांधी कांग्रेस के 133वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यक्रम से दूर गोवा में छुट्टियां बिता रही हैं. राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपने के बाद वे आराम के मूड में नजर आ रही हैं. फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने सोनिया गांधी का फोटो ट्वीट किया है.
नई दिल्ली. राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने के बाद सोनिया गांधी अब आराम करने के मूड में नजर आ रही हैं. हाल ही में सोनिया गांधी पार्टी की जिम्मेदारी से मुक्त होकर गोवा में साइकिलिंग करती नजर आईं. 26 दिसंबर को सोनिया गांधी गोवा पहुंचीं जहां वे 27 दिसंबर को साइकिलिंग करती नजर आईं. उम्मीद की जा रही है कि सोनिया गांधी जनवरी के पहले सप्ताह में वापस लौटेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनिया गांधी गोवा के होटल लीला में ठहरी हैं. वे सफेद कुर्ते में साइकिल की सवारी करती नजर आईं. उनकी फोटो अभिनेता रितेश देशमुख ने ट्वीट की है.
Some pictures make you happy… this is one of them.
Wishing Sonia ji happiness and best of health. pic.twitter.com/SSITMjOnCD— Riteish Deshmukh (@Riteishd) December 28, 2017
सोनिया के गोवा में वेकेशन बिताने के बीच राहुल गांधी ने गुरूवार को 133वें फाउंडेशन दिवस पर पार्टी हेडक्वार्टर्स पर झंडा फहराया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत ने संघर्षों के बाद आजादी हासिल की थी. इतिहास में गौर करें तो संविधान बनाना देश के लिए गौरव का क्षण था लेकिन आज बीजेपी के सीनियर मैंबर्स की तरफ से इसके खिलाफ बयान दिए जा रहे हैं. राजनीतिक फायदे के लिए बीजेपी झूठ बोलती है. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद से राहुल गांधी उत्साह में नजर आ रहे हैं, वे लगातार बीजेपी पर अटैक कर रहे हैं. वे ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला कर रहे हैं.
राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के बयान पर प्रतिक्रिया में यह बात कही. इससे पहले राहुल गांधी ने अरुण जेटली द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर सफाई दी थी. इसे लेकर राहुल गांधी ने जेटली के सहारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा हमला बोला था. राहुल ने ट्वीट के जरिए कहा था ”डियर मिस्टर जेटली- देश को ये याद दिलाने के लिए शुक्रिया कि हमारे प्रधानमंत्री के कहने का कभी वो मतलब नहीं होता जो वो असल में कहते हैं या वे कभी वो नहीं कहते जो असल मतलब होता है.”