नई दिल्लीः कांग्रेस के 86वें महाधिवेशन में संबोधित करने के दौरान पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जो लोग हमारे अस्तित्व को मिटाना चाहते थे, उन्हें पता नहीं था कि कांग्रेस अभी किस तरह से लोगों के दिलों में है. मोदी सरकार ने पिछले चार सालों में कांग्रेस को तबाह करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. अहंकारी और सत्ता के नशे में मदमस्त सरकार ने साम, दाम, दंड-भेद का खुला खेल चला रखा है. सरकार के तानाशाही तौर-तरीके, संविधान की उपेक्षा, सांसद का अनादर, विपक्ष के खिलाफ फर्जी मुकदमे लगाना और मीडिया को सताना जैसे षडयंत्र का पर्दाफाश करने का काम कांग्रेस कर रही है.”
सोनिया गांधी ने कहा कि “हमें मिल-जुलकर काम करना चाहिए. यह निजी अहम और आकाक्षाओं का वक्त नहीं है. यह देखना चाहिए कि पार्टी के लिए हम क्या कर सकते हैं. पार्टी को और मजबूत करने पर जोर देना होगा. पार्टी की जीत देश की जीत होगी. कांग्रेस सिर्फ राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक आगे की सोच है. पार्टी एक आंदोलन रही है.”
उन्होंने कहा कि पीएम के फर्जी दावों का हम सबूतों संग खुलासा कर रहे हैं. लोग समझ रहे हैं कि मोदी के जुमले-वादे सिर्फ ड्रामेबाजी और वोट-कुर्सी हथियाने की चाल थी. जहां कांग्रेस की सरकार नहीं हैं, वहां हमारे कार्यकर्ता सरकार से संघर्ष कर रहे हैं. हर कुर्बानी देंगे और पार्टी को हर बुलंदी की ओर लेकर जाएंगे. सोनिया गांधी के भाषण के बाद उनके बेटे और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें गले लगा लिया.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस का महाधिवेशन आज से दिल्ली में जारी, राहुल गांधी के भाषण के साथ हुई शुरुआत
कांग्रेस का 3 दिवसीय अधिवेशन आज से दिल्ली में शुरू, राहुल गांधी कर सकते हैं अहम घोषणाएं
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…