नई दिल्ली, पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब उनकी हालत और भी बिगड़ गई है. इस दौरान कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दी है. सुरजेवाला ने दी जानकारी जानकारी के […]
नई दिल्ली, पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब उनकी हालत और भी बिगड़ गई है. इस दौरान कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दी है.
जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी को रविवार कोविड संबंधित समस्याओं के कारण दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कांग्रेस के पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस बात की जानकारी एक ट्वीट द्वारा दी है. जहां सुरजेवाला ने बताया है कि सोनिया गांधी की सेहत स्थिर है और उन्हें अस्पताल में निगरानी में रखा गया है. उन्होंने अपने इस ट्वीट में आगे लिखा, “हम कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया अदा करते हैं.”
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोविड से संबंधित समस्याओं के कारण आज गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल में निगरानी के लिए रखा जाएगा। pic.twitter.com/vq4dn86bIJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2022
इसी महीने की शुरुआत में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी. इसके ठीक बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल और फिर पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं. बता दें, इस समय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सोनिया गांधी पर नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र से संबंधित धनशोधन मामले को लेकर काफी सक्रीय है. जहां इस संबंध में ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष को 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने का समन भी जारी किया था. लेकिन कोरोना से संक्रमित होने के कारण सोनिया गांधी ने ईडी से पेशी की नई तारिख मांगी थी.
बता दें कि 2012 में बीजेपी नेता और देश के जाने माने वकील सुब्रमण्यम स्वामी ने नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीस, पत्रकार सुमन दुबे और टेक्नोक्रेट सैम पित्रोदा के खिलाफ केस दर्ज कराया था। तब केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार थी।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें