Sonbhadra Land Dispute Priyanka Gandhi Vadra Dharna: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र मर्डर केस पर सियासी घमासान मचा हुआ है. दरअसल पीड़ितों के परिजनों से मिलने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को सोनभद्र जाने के लिए निकली थी. बनारस में प्रियंका गांधी ने ट्रामा सेंटर जाकर घायलों का हालचाल पूछा. प्रशासन ने सोनभद्र में धारा 144 लगी होने का हवाला देते हुए प्रियंका गांधी को बनारस में रोक लिया और हिरासत में लेकर चुनार गेस्ट हाउस भेज दिया. प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक के बाद एक ट्वीट कर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जोरदार निशाना साधा है.
मिर्जापुर. Sonbhadra Land Dispute Priyanka Gandhi Vadra Dharna: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र मर्डर केस पर सियासी घमासान मचा हुआ है. दरअसल पीड़ितों के परिजनों से मिलने के लिए कांग्रसी की राष्ट्रीय सचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को सोनभद्र जाने के लिए निकली थी. बनारस में प्रियंका गांधी ने ट्रामा सेंटर जाकर घायलों का कुशलक्षेम पूछा. प्रशासन ने सोनभद्र में धारा 144 लगी होने का हवाला देते हुए प्रियंका गांधी को बनारस में रोक लिया और हिरासत में लेकर चुनार गेस्ट हाउस भेज दिया. प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक के बाद एक ट्वीट कर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जोरदार निशाना साधा है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा उत्तर प्रदेश सरकार ने एडीजी वाराणसी श्री बृज भूषण, वाराणसी कमिश्नर श्री दीपक अग्रवाल, कमिश्नर मिर्जापुर, डीआईजी मिर्जापुर को मुझे ये कहने के लिए भेजा कि मैं यहां से पीड़ित परिवारों से मिले बगैर चली जाऊं. सब एक घंटे से मेरे साथ बैठे हैं. न मुझे हिरासत में रखने का कोई आधार दिया है न कागजात दिए है. अगर सरकार पीड़ितों से मिलने के अपराध के लिए मुझे जेल में डालना चाहें तो मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं.
उप्र सरकार ने ADG वाराणसी श्री बृज भूषण, वाराणसी कमिश्नर श्री दीपक अग्रवाल, कमिश्नर मीरजापुर, DIG मीरजापुर को मुझे ये कहने के लिए भेजा कि मैं यहाँ से पीड़ित परिवारों से मिले बग़ैर चली जाऊँ। सब एक घंटे से मेरे साथ बैठे हैं। न मुझे हिरासत में रखने का कोई आधार दिया है न कागज़ात दिए
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 19, 2019
अगर सरकार पीड़ितों से मिलने के अपराध के लिए मुझे जेल में डालना चाहें तो मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूँ।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 19, 2019
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि मैंने इनसे मेरे वकीलों के मुताबिक मेरी गिरफ्तारी हर तरह से गैर कानूनी है. इन अधिकारियों ने मुझे सरकार का संदेश दिया है कि मैं पीड़ितों के परिजनों से नहीं मिल सकती. मैंने यह स्पष्ट करते हुए कि मैं किसी धारा का उल्लंघन करने नहीं बल्कि पीड़ितों से मिलने आयी थी. मैंने सरकार के दूतों से कहा है कि पीड़ित परिवार से मिले बगैर मैं यहां से वापस नहीं जाऊंगी.
मैंने इनसे मेरे वकीलों के मुताबिक मेरी गिरफ़्तारी हर तरह से गैर-क़ानूनी है। मुझे इन्होंने सरकार का संदेश दिया है कि मैं पीड़ित परिजनों से नहीं मिल सकती।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 19, 2019
मैंने यह स्पष्ट करते हुए कि मैं किसी धारा का उल्लंघन करने नहीं बल्कि पीड़ितों से मिलने आयी थी सरकार के दूतों से कहा है कि बग़ैर मिले मैं यहाँ से वापस नहीं जाऊँगी।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 19, 2019
ADG Varanasi, Commissnor Varanasi division and other senior Police & Govt officials leaving Chunar Qila at 1.15 am pic.twitter.com/ceyk4Rg2k0
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 19, 2019
बता दें कि प्रियंका गांधी ने चार घंटे पहले किए गए अपने ट्वीट में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि मैं नरसंहार का दंश झेल रहे गरीब आदिवासियों से मिलने, उनकी व्यथा कथा जानने आयी हूं. जनता का सेवक होने के नाते मेरा यह धर्म है और नैतिक अधिकार भी है उनसे मिलने का मेरा निर्णय अडिग है. उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा मुझे पिछले 9 घंटों से गिरफ्तार कर चुनार किले में रखा हुआ है. प्रशासन कह रहा है कि मुझे 50,000 की जमानत देनी है अन्यथा मुझे 14 दिन के लिए जेल की सजा दी जाएगी, मगर वे मुझे सोनभद्र नहीं जाने देंगे ऐसा ऊपर से ऑर्डर है.
मैं नरसंहार का दंश झेल रहे गरीब आदिवासियों से मिलने, उनकी व्यथा-कथा जानने आयी हूँ। जनता का सेवक होने के नाते यह मेरा धर्म है और नैतिक अधिकार भी। उनसे मिलने का मेरा निर्णय अडिग है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 19, 2019
उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा मुझे पिछले 9 घंटे से गिरफ़्तार करके चुनार किले में रखा हुआ है। प्रशासन कह रहा है कि मुझे 50,000 की जमानत देनी है अन्यथा मुझे 14 दिन के लिए जेल की सज़ा दी जाएगी, मगर वे मुझे सोनभद्र नहीं जाने देंगे ऐसा उन्हें ‘ऊपर से ऑर्डर है’।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 19, 2019
मैंने न कोई क़ानून तोड़ा है न कोई अपराध किया है।बल्कि सुबह से मैंने स्पष्ट किया था कि प्रशासन चाहे तो मैं अकेली उनके साथ पीड़ित परिवारों से मिलने आदिवासियों के गाँव जाने को तैयार हूँ या प्रशासन जिस तरीके से भी मुझे उनसे मिलाना चाहता है मैं तैयार हूँ
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 19, 2019
मगर इसके बावजूद उप्र सरकार ने यह तमाशा किया हुआ है।
जनता सब देख रही है।
मैं इस संदर्भ में जमानत को अनैतिक मानती हूँ और इसे देने को तैयार नहीं हूँ। मेरी साफ माँग है कि मुझे पीड़ित आदिवासियों से मिलने दिया जाय। सरकार को जो उचित लगे वह करे।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 19, 2019
प्रियंका गांधी ने अपने दूसरे ट्वीट में योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने न कोई कानून तोड़ा है न कोई अपराध किया है. बल्कि सुबह से मैंने स्पष्ट किया था कि प्रशासन चाहे तो मैं अकेली उनके साथ पीड़ित परिवारों से मिलने आदिवासियों के गांव जाने को तैयार हूं या प्रशासन जिस तरीके से भी मुझे उनसे मिलाना चाहता है मैं तैयार हूं. मगर इस सबके बावजूद उत्तर प्रदेश की सरकार ने यह तमाशा किया हुआ है. जनता सब देख रही है. मैं इस संदर्भ में जमानत को अनैतिक मानती हूं और इसे देने को तैयार नहीं हूं. मेरी साफ मांग है कि मुझे पीड़ित आदिवासियों से मिलने दिया जाय. सरकार को जो उचित लगे वह करे.