Sonam Mahajan Photos: सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली चर्चित राष्ट्रवादी हिंदूवादी सोनम महाजन की फोटो प्रोफाइल

सोमवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खुद को राष्ट्रवादी हिंदूवादी बताने वाली मुंबई की ब्लॉगर सोनम महाजन को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया. जिसके बाद एक बार फिर सुषमा स्वराज को ट्रोल किया जाने लगा. दूसरी ओर सोशल मीडिया पर सर्च किया जाने लगा कि आखिर कौन है ये सोनम महाजन. ट्विटर पर सोनम महाजन ट्रेंड करने लगा. नीचे देखिए सोनम महाजन की फोटो प्रोफाइल.

Advertisement
Sonam Mahajan Photos: सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली चर्चित राष्ट्रवादी हिंदूवादी सोनम महाजन की फोटो प्रोफाइल

Aanchal Pandey

  • July 3, 2018 8:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को खुद को राष्ट्रवादी हिंदूवादी बताने वाली सोनम महाजन को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया. मामले ने तूल पकड़ा और देखते ही देखते सोनम महाजन ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. फिर क्या था सोनम महाजन को गूगल पर सर्च किया जाने लगा. इस ब्लॉक वाले मामले में कुछ ट्विटर यूजर्स सुषमा स्वराज को सही बता रहे थे तो कुछ सोनम महाजन को. तो अब आपको फोटो प्रोफाइल के जरिए बताते हैं कि कौन हैं सोनम महाजन.

सोनम महाजन मुंबई की ब्लॉगर हैं. वह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. फेसबुक और ट्विटर, दोनों ही जगह उनके अकाउंट्स वेरिफाइड हैं. वह अपनी पोस्ट और कमेंट्स को लेकर खासा सुर्खियों में रहती हैं. उनके निशाने पर ज्यादातर नेता और अभिनेता रहते हैं. वह खुद को राष्ट्रवादी, हिंदूवादी बताती हैं. सोनम आतंकवाद, पाकिस्तानी प्रेमियों और मीडिया पर लिखने को लेकर विवादों में भी रही हैं.

सोनम महाजन का ट्विटर पर @AsYouNotWish नाम से अकाउंट है. उनका ट्विटर अकाउंट एक बार सस्पेंड भी किया जा चुका है. सोनम का अकाउंट सस्पेंड होने के बाद तमाम जानी-मानी हस्तियां इसका विरोध भी जता चुकी हैं. अपनी पोस्ट व ट्वीट्स को लेकर अक्सर उन्हें अपने विरोधियों की अभद्र भाषा का शिकार भी होना पड़ता है. पिछले साल उन्होंने बॉलीवुड एक्टर एजाज खान और जायरा वसीम की मां को लेकर भी ट्वीट किए थे, जिस पर खासा बवाल हुआ था.

ट्विटर पर सोनम केवल 6 लोगों को फॉलो करती हैं और वो हैं, अभिनेत्री रवीना टंडन, फिल्म मेकर मधुर भंडारकर, राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा, पत्रकार श्वेता सिंह, लेखक तारिक फतेह और रा-बीस. ट्विटर पर उनके बायो के अनुसार वह हिंदू और टीवी पैनलिस्ट हैं. धार्मिक कट्टरता, राजनीति, मानवाधिकार और कॉमेडी पर ट्वीट करती हैं. ट्विटर पर उनके करीब 3 लाख फॉलोवर्स हैं तो फेसबुक पर करीब 50 हजार. सुषमा स्वराज द्वारा ब्लॉक किए जाने के बाद #SonamMahajanNextMEA ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. नीचे देखें, सोनम महाजन की तस्वीरें.

Sushma Swaraj Blocks Sonam Mahajan: चर्चित राष्ट्रवादी हिंदूवादी सोनम महाजन को सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर ब्लॉक मारा

https://youtu.be/yUmsG4xVqN4

Tags

Advertisement