Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पति आनंद आहूजा के साथ हाथ में हाथ डाले मुंबई एयरपोर्ट पर इस अंदाज में दिखीं सोनम कपूर

पति आनंद आहूजा के साथ हाथ में हाथ डाले मुंबई एयरपोर्ट पर इस अंदाज में दिखीं सोनम कपूर

लंदन और टोकियो में छुट्टी मनाने के बाद सोनम कपूर ने मुंबई वापसी कर ली एक मुंबई एयरपोर्ट पर वो पति आनंद आहूजा के साथ हाथ में हाथ डाले नजर आईं. दोनों के चेहरे वो खूबसूरत सी स्माईल देखने को मिल रही थी. बता दें फिल्म वीरे दी वेडिंग की सफलता के बाद ही सोनम कपूर लंदन निकल गई थीं और अब वो पति के साथ मुंबई वापस लौट आई हैं.

Advertisement
sonam kapoor with anand ahuja from london vacation
  • July 10, 2018 1:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म वीरे दी वेडिंग की रिलीज के बाद से ही सोनम कपूर पति आनंद आहूजा के साथ लंदन चली गईं. दरअसल सोनम कपूर शादी के बाद काफी व्यस्त चल रही थीं ऐसे में हनीमून का समय उन्हें वीरे दी वेडिंग की रिलीज के बाद ही मिला सका. बस फिर क्या पति आनंद आहूजा के साथ लंदन और फिर टोकियो में मस्ती करने के बाद उन्होंने ंमुंबई वापसी कर ली है. पति के साथ हाथ में हाथ डाले वो मुंबई एयपोर्ट पर नजर आईंं. दोनों ब्लैक ड्रेस में थे और चेहरे की स्माईल देख यकीन हो गया की दोनों एक साथ काफी खुश हैं. 

सोनम कपूर और आनंद आहूजा के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर डालें तो लंदन के एक से बढ़कर एक तस्वीरें और वीडियो यहां देखने को मिल जाएंगे. बता दें सोनम कपूर ने 9 मई को आनंद आहूजा के साथ शादी की थी इस शादी में बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की थी. शादी की तमाम फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इसके बाद फिल्म वीरे दी वेडिंग के प्रमोशन में सोनम काफी व्यस्त हो गईं और आनंद के साथ को समय क्या बिता नहीं पाई लेकिन समय मिलते ही सोनम और आनंद लंदन रवाना हो गईं. लंदन में उनके साथ करीना कपूर, सैफ अली खान भी वीरे दी वेडिंग की सक्सेस का जश्न मनाते नजर आएं.

बता दें फिल्म वीरे दी वेडिंग ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की. युवा लड़कियों की बिंदास सोच पर बनी इस फिल्म में सोनम कपूर और करीना कपूर के अलावा स्वरा भास्कर भी नजर आईं थीं. खैर फिलहाल सोनम कपूर ने वापसी कर ली है तो अब देखना होगा उनकी आगे की उनकी क्या प्लानिंग है. फिलहाल ऐसी कोई खबर नहीं है कि सोनम ने किसी फिल्म को साईन किया है.

Veere Di Wedding Review : करीना कपूर और सोनम कपूर की फिल्म आपको नहीं करेगी निराश

Tags

Advertisement