नई दिल्ली : टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट केस में अब एक और ड्रग पेडलर को गिरफ्तार कर लिया गया है. अंजुना पुलिस ने शनिवार की शाम को इसे गिरफ्तार किया. केस से जुड़ी ये दूसरी गिरफ्तारी है जो गोवा राज्य में की गई. अब तक इस मामले में कुल 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए दूसरे ड्रग पेडलर की पहचान बतौर रामा की गई है. बता दें, इससे पहले गोवा पुलिस एक और ड्रग्स पेडलर को पकड़ चुकी है.
अन्य आरोपी और सोनाली के पीए सुधीर सांगवान से पुलिस ने पूछताछ की. जिसके आधार पर पुलिस को कई अहम जानकारियां हासिल हुईं. जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए ड्रग्स पेडलर रामा को गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें, Curlies रेस्टोरेंट के वाशरूम से पुलिस ने ड्रग्स बरामद किया था. सोनाली फोगाट को मौत से पहले उन्हें यही ड्रग दिया गया था. इस ड्रग्स की पहचान बतौर Metamemphatamine हुई है.
सोनाली फोगाट केस में अब दोनों आरोपियों पिए सुधीर सांगवान और सुखविंदर को आज दोपहर में कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने कोर्ट से दोनों आरोपियों की 14 दिनों के लिए हिरासत की मांग की थी. दोनों आरोपियों को कोर्ट ने 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के अनुसार दोनों को अब पुलिस गोवा से हरियाणा लेकर जाएगी जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें, कर्ली क्लब का मालिक अब गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा क्लब के बाथरूम से पुलिस ने ड्रग्स भी बरामद किए हैं. मामले में पुलिस के हाथ 5 आरोपी आए हैं. इसमें फोगाट का पीए सुधीर सांगवान, सुखविंदर सिंह, कर्ली क्लब के मालिक और दो ड्रग पेडलर शामिल है.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…