नई दिल्ली : टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट का 42 साल की उम्र में निधन उनके फैंस और पूरे देश के लिए काफी चौंका देने वाली खबर थी. अब इस मामले में रोजाना चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. सोनाली की मौत के शक में उनके पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी ने गोवा की पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. ये कार्रवाई एक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई. इस समय सोनाली के पीए सुधीर और उनके भतीजे का एक ऑडियो वायरल भी हो रहा है. इस ऑडियो में दोनों एक दूसरे से बातचीत कर रहे हैं.
दरअसल जब सोनाली फोगट की मौत हुई थी उसके कुछ समय बाद सचिन नाम के भतीजे ने पीए सुधीर सांगवान को फोन किया था. दोनों की यही बातचीत सामने आई है. ऑडियो में सचिन पूरी जानकारी लेने की कोशिश कर रहा है और देखा जा सकता है कि कैसे सुधीर भतीजे सचिन को गुमराह भी कर रहा है. जहां सुधीर ने ये तक झूठ कहा कि सोनाली उस रात पूरी तरह से स्वस्थ थीं.
22 अगस्त को सोनाली पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी के साथ गोवा गई थीं. अगले दिन मंगलवार की सुबह पुलिस को सोनाली के पीए सुधीर ने बताया कि उनकी हार्टअटैक से मौत हो गई. हालांकि, परिजन शुरुआत से ही सुधीर पर हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं. बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज के आधार ऊपर सुधीर और सुखविंदर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. जहां कोर्ट ने दोनों को आज यानि शनिवार को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है. आइए अब जानते हैं कि क्या था उस बातचीत में जो सोनाली की मौत की रात भतीजे और सुधीर में हुई थी.
सचिन- सचिन बोल रहा हूं जी.
सुधीर सांगवान- हां, सचिन.
सचिन- वहीं हो क्या अभी?
सुधीर सांगवान- हां, गोवा हूं भाई.
सचिन- तो पोस्टमार्टम क्या कुछ चल रहा है?
सुधीर सांगवान- देखो शाम को होगा या कल होगा.
सचिन- अच्छा शाम को होगा या कल होगा, ऐसा कैसे हो गया ये?
सुधीर सांगवान- पता नहीं भाई कैसे हुआ. मेरे तो समझ में ही नहीं आ रहा है.
सचिन- अच्छा, तो आप वहीं थे क्या. पास ही. साथ ही.
सुधीर सांगवान- और क्या, सारी रात को राजी-खुशी बतलाए हैं हम.
सचिन- हम्म,
सुधीर सांगवान- और फिर सुबह 7.00-7:30 बजे की बात है. मैं 5 से 7 मिनट के लिए कमरे के बाहर गया था. इतनी देर में ये हो लिया.
सचिन- अच्छा-अच्छा. पोस्टमार्टम शाम को या फिर कल होगा? गए कब थे आप गोवा फिर?
सुधीर सांगवान- कल गए थे.
सचिन- अच्छा, कल गए थे.
सुधीर- हां
सचिन-चलो ठीक है.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
वायरल फुटेज में घटनास्थल पर सैकड़ों लोग दिखाई दे रहे हैं। पहाड़ के ढहते ही…
यूक्रेन के रूस पर हमले के बाद अब परमाणु युद्ध भी हो सकता है. दरअसल,…
60244 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा का परिणाम 21 नवंबर 2024, गुरुवार को जारी…
कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए गिरिराज सिंह ने…
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा संघर्ष हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर…
देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त प्रदूषण की भयंकर मार से जूझ रही है. दिल्ली…