हेडमास्टर के स्थान पर पढ़ा रहा था बेटा, दोनों के खिलाफ मामला दर्ज

भोपाल: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर और उसके बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस बात की जानकारी आधिकारियों ने दी है.

Advertisement
हेडमास्टर के स्थान पर पढ़ा रहा था बेटा, दोनों के खिलाफ मामला दर्ज

Deonandan Mandal

  • September 15, 2024 5:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर और उसके बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस बात की जानकारी आधिकारियों ने दी है. आधिकारियों ने कहा है कि हेडमास्टर का बेटा अपने पिता की जगह स्कूल में पढ़ाता हुआ पाया गया था, जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

यह मामला तब उजागर हुआ था जब अनूपपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने चोलना स्थित सरकारी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय का दौरा किया था. तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान हेडमास्टर चमन लाल कंवर और दो अन्य शिक्षक स्कूल में उपस्थित नहीं थे, इसके बजाय कंवर का बेटा राकेश प्रताप सिंह स्कूल में पढ़ाते पाया गया था.

प्रखंड संसाधन केंद्र अधिकारी ने दी ये जानकारी

इस संबंध में प्रखंड संसाधन केंद्र अधिकारी विष्णु मिश्रा ने बताया कि उन्होंने हेडमास्टर के बेटे राकेश प्रताप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए जैतहरी थाना प्रभारी को पत्र लिखा था. इसके बाद जैतहरी थाना प्रभारी राकेश धारिया ने बताया कि शिकायत मिली थी कि हेडमास्टर की अनुपस्थिति में उनका बेटा राकेश प्रताप सिंह अवैधानिक एवं अनाधिकृत रूप से स्कूल में पढ़ा रहा है. उन्होंने बताया कि हेडमास्टर चमन लाल कंवर और उनके बेटे राकेश प्रताप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Advertisement