नई दिल्ली: उद्योगपति नारायण मूर्ति की पत्नी और सामाजिक कार्यकर्ता सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है, मुझे खुशी है कि भारत के राष्ट्रपति ने सुधा मूर्ति जी का राज्यसभा में नामांकन किया है. सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा सहित विविध क्षेत्रों में सुधा जी का योगदान अतुलनीय और प्रेरणादायक रहा है. इस बीच अब राज्यसभा सदस्य के रूप में मनोनीत किए जाने पर सुधा मूर्ति की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है.
राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा सदस्य के रूप में मनोनीत किए जाने के बाद सुधा मूर्ति ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं बहुत खुश हूं, लेकिन अब मुझे लग रहा है कि मुझ पर काफी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले भी कई बार मेरे काम की तारीफ की है. मैं उन्हें इसके लिए धन्यवाद देती हूं. इसके साथ ही सुधा मूर्ति ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि मैं कोई पॉलिटिशियन हूं. मैं राज्यसभा की नॉमिनेटेड मेंबर हूं. मेरा काम अलग है और मेरे दामाद की राजनीति उसके देश के लिए अलग है.
बता दें कि सुधा मूर्ति एक लेखिका के साथ-साथ टीचर और समाज सेविका भी हैं. उन्हें कन्नड़ और अंग्रेजी साहित्य में उनके योगदान के लिए जाना जाता है. सुधा इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. उनके सामाजिक कार्यों के लिए साल 2006 में उन्हें भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. इसके बाद पिछले साल यानी 2023 में उन्हें भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मभूषण से सम्मानित किया गया.
सुधा मूर्ति की साल 1978 में नारायण मूर्ति से शादी हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं, जिनका नाम अक्षता मूर्ति और रोहन मूर्ति है. अक्षता मूर्ति ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक की पत्नी हैं. वहीं, रोहन मूर्ति अमेरिकी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट फर्म सोरोको (Soroco) के फाउंडर हैं.
राज्यसभा के लिए मनोनीत की गईं सुधा मूर्ति, PM मोदी बोले- वे नारी शक्ति का शक्तिशाली प्रमाण
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…