लखनऊ: आज यूपी के माफिया अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटर हो गया। इसके बाद से ही यह मामला फिलहाल की सबसे बड़ी सुर्खियां बना हुआ है।गुरुवार 13 अप्रैल को खबर आई कि झांसी में यूपी STF ने असद अहमद को मार गिराया है। उस पर उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप था। खबर फैलने के बाद कई सवाल खड़े हुए। मसलन, यूपी STF ने किन परिस्थितियों में असद को मार गिराया। असद अहमद के साथ उसके एक साथी शूटर गुलाम को भी एनकाउंटर में मार गिराया है।
पुलिस को दोनों की कई दिनों से तलाश थी। दोनों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम भी जारी किया गया था। कई दिनों की तलाश के बाद दोनों मारे गए। तमाम अटकलों के बीच यूपी STF के ADG अमिताभ यश ने एनकाउंटर की जानकारी दी। लंबे समय से अतीक का बचाव कर रहीं आयशा नूरी का कहना है कि परिवार में अब कोई नहीं बचा है जो पूरे मामले की पैरवी कर सके। ऐसे में आइए जानते हैं अतीक के परिवार में कौन-कौन हैं और इस वक़्त सभी लोग कहां हैं।
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से पूरा बाहुबली अतीक अहमद माफिया परिवार बिखरा पड़ा है तो वहीं कुछ लोग जेल में बंद है। अतीक के पांच बच्चे हैं। पहला बेटा उमर अहमद लखनऊ जेल में और दूसरा बेटा अली प्रयागराज की नैनी जेल में बंद है। तीसरा बेटा असद उमेश हत्याकांड में फरार हो गया था, जिसका एनकाउंटर यूपी STF ने किया था। दो सबसे छोटे बच्चे अहजम और अबान जुवेनाइल होम में हैं। जबकि बीवी शाइस्ता फरार है। अब एक-एक करके समझते हैं कि अतीक परिवार में किस-किस पर कितने इल्ज़ाम लगे हैं।
उमेश पाल मामले में पूर्व फूलपुर सांसद अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। अतीक के खिलाफ कुल 102 मामले दर्ज हैं। इसमें धमकी, हत्या के प्रयास और अपहरण से जुड़े कई मामले शामिल हैं। इस पर गैंगस्टर कानून 3 बार लागू हो चुका है। अतीक को उत्तर प्रदेश की कई जेलों में बंद रखा गया, लेकिन वहां भी उसने मीटिंग करने का सिलसिला लगातार जारी रखा। अतीक के खिलाफ पहला मामला 1979 में दर्ज हुआ था। उत्तर प्रदेश के थानों में अब तक 54 मामलों की सुनवाई हो रही है।
आपको बता दें, अतीक के बाद उनके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ पर सबसे ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस ने अशरफ पर उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने का आरोप लगाया। अशरफ इस वक़्त बरेली जेल में बंद है और अशरफ के खिलाफ कुल 52 क्रिमिनल मामले दर्ज हैं। इसके अलावा अशरफ राजू पाल हत्याकांड में भी आरोपी है।
आपको बता दें, मोहम्मद उमर अतीक अहमद के सबसे बड़े बेटे हैं। उमर के खिलाफ एक कारोबारी मोहित जायसवाल के अपहरण सहित दो मामले दर्ज हैं। इनमें से एक मामले की जांच CBI के हाथ में है। उमर पर कई धाराएं लगाई गई है और एक मामले में उम्रकैद की सजा भी हो सकती है। उमर पर दो लाख रुपये का इनाम ऐलान किया गया था। इस ऐलान के बाद ही अगस्त 2022 में सरेंडर कर दिया। साल 2017 में अतीक अहमद के जेल जाने के बाद से उमर ही अपने पिता के काले कारोबार संभाल रहा था। लेकिन अब उमर लखनऊ जेल में सलाखों के पीछे है।
बता दें, अतीक के दूसरे बड़े बेटे मोहम्मद अली के खिलाफ 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने अली पर 50 हजार का इनाम रखा था, जिसके बाद उसने जुलाई 2022 में सरेंडर कर दिया। तब से वह प्रयागराज की नैनी जेल में बंद है। अली पर एक रिश्तेदार से 5 करोड़ जबरन वसूलने और हिंसा करने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि अतीक और अशरफ जेल में थे, इसलिए अली जेल से बाहर के काले कारोबार संभालता था और रंगदारी वसूलता था।
मालूम हो कि असद अहमद अतीक का तीसरा बेटा था, जिसे यूपी STF ने झांसी में एनकाउंटर में मार गिराया। उस पर उमेश पाल हत्याकांड का आरोप लगाया गया है और वह एक महीने से फरार था। पुलिस के मुताबिक, जब हमलावरों ने उमेश पाल की हत्या की तो असद उनके साथ मौजूद था। असद ने इसी साल लखनऊ के एक बड़े स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की थी। वह पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहता था, लेकिन पारिवारिक आपराधिक रिकॉर्ड के चलते उसका पासपोर्ट रद्द हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, अतीक के दो सबसे छोटे बेटों मोहम्मद अहजाम और मोहम्मद आबन को अदालत ने बाल सुधार गृह में भेजा है। शाइस्ता ने इस मामले में पुलिस के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी। शाइस्ता का कहना था कि पुलिस उसके बच्चों को प्रताड़ित कर रही है।
भाई-बेटे ही नहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। शाइस्ता उमेश पाल हत्याकांड में भी एक आरोपी है और उसके खिलाफ 4 क्रिमिनल मामले दर्ज हैं। शाइस्ता पर उमेश पाल की हत्या से पहले शूटर से मिलने का आरोप है। हालांकि शाइस्ता अभी भी फरार है।
आपको बता दें, बीते कुछ महीनों में अतीक की बहन आयशा नूरी से कई बार खबरों में रह चुकी है। अतीक को गुजरात से प्रयागराज ले जाते समय वह पुलिस के काफिले के पीछे मौजूद थी। आयशा के खिलाफ हाल ही में एक मुकदमा भी दायर किया गया था। आरोप है कि वह आरोपियों को पनाह देती थी और उन्हें पुलिस से छुपाने का काम करती थी। बता दें, आयशा अपने पति के साथ आगरा में रहती हैं। ऐसा कहा जाता है कि आयशा को आलीशान जिंदगी काफी पसंद हैं जिसकी फंडिंग उसके भाई अतीक अहमद ने ही की थी।
लेकिन मोबिक्विक सिस्टम्स के शेयरों में तेजी यहीं नहीं रुकी, इसके बाद भी शेयरों में…
एनएसई पर विशाल मेगा मार्ट के शेयर 104 रुपये पर सूचीबद्ध हुए हैं, जो 33.33…
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई की जिसमें मांग…
टेलीविजन के मशहूर अभिनेता और 'शक्तिमान' के नाम से पॉपुलर मुकेश खन्ना एक बार फिर…
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इस दौरान स्टीव स्मिथ और ट्रैविस…
एनसीपी (सपा) प्रमुख और राज्यसभा सांसद शरद पवार ने बुधवार को दिल्ली में पीएम मोदी…