प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को पुलिस मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जा रही थी। इस दौरान पत्रकार अतीक और अशरफ से सवाल पूछ रहे थे, तभी मीडियाकर्मी की भेष में आए तीन हमलवारों ने पुलिस का सुरक्षा […]
प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को पुलिस मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जा रही थी। इस दौरान पत्रकार अतीक और अशरफ से सवाल पूछ रहे थे, तभी मीडियाकर्मी की भेष में आए तीन हमलवारों ने पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए दोनों पर गोलियां बरसा दी। हमलावरों ने पहले अतीक के सिर में गोली मारी, जिसके बाद वो नीचे गिर गया। फिर अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पिता अतीक अहमद के मरने की खबर सुन उसके बेटों का बुरा हाल है। प्रयागराज जेल में बंद अतीक के दूसरे नंबर का बेटा अली बाप के मरने की जानकारी मिलते ही बेहोश हो गया। वहीं, राजरूपपुर बाल सुधार गृह में बंद अतीक के नाबालिग बेटे ऐजम और आबान को भी पिता को मौत से बड़ा धक्का लगा है। मामले की नाजुकता समझते हुए बाल सुधार गृह प्रशासन ने दोनों के टीवी कनेक्शन को काट दिया है।
अतीक और अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या की खबर से प्रयागराज और आसपास के इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण है। इस हत्याकांड की वजह से लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। पुलिस के सुरक्षा घेरे में होने के बावजूद अतीक और अशरफ की हत्या कैसे हो गई? इसे लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं। फिलहाल प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज में धारा-144 लगा दी है। इसके साथ ही शहर में इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी गई है।
उधर, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा यूपी में अपराध की पराकाष्ठा हो गई है। प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे में सरेआम गोली मारकर लोगों की हत्या हो रही है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा? सपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि इस तरह के हत्याकांड के बाद प्रदेश में भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लग रहा है कि कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।
Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव