सोमवती अमावस्या: आधी रात से शुरू हुई श्रद्धालुओं की डुबकी, गंगा घाटों पर उमड़ा जनसैलाब

सोमवती अमावस्या:

लखनऊ। सोमवती अमावस्या पर उत्तर प्रदेश के कासगंज के गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने स्नान शुरू किया है। स्नान का ये सिलसिला ब्रह्म मुहूर्त से जारी है। बताया जा रहा है कि तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं गंगा घाटों पर पहुंचने वाले है। तीर्थ नगरी के लगभग हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ मौजूद है। जिसमें लहरा गंगा घाट, कछला गंगा घाट, शाहबाजपुर घाट, कादरगंज गंगा घाट पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा हुआ है।

रात भर किया कीर्तन, घाट पर ही सोए

कासगंज के गंगा घाटों पर सोमवती अमावस्या पर कुछ श्रद्धालु पहले पहुंच गए और ब्रह्ममूर्त के इंतजार रात भर कीर्तन किया और घाट पर ही सो गए।

भारी भीड़ से लगा जाम

श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ की वजह से कासगंज बरेली मार्ग और गंजडुंडवारा के कादरगंज मार्ग में कई घंटों से जाम लगा हुआ है। वाहनों की ज्यादा संख्या की वजह से पुलिस को व्यवस्था संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। दूसरी तरफ भीषण गर्मी और जाम की वजह से श्रद्धालुओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कई राज्यों से आए है श्रद्धालु

बता दें कि सोमवती अमावस्या की पूर्व संध्या से कई राज्यों से श्रद्धालुओं का गंगा घाटों पर पहुंचना शुरू हो गया। मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात समेत कई राज्यों के श्रद्धालु अपने निजी वाहनों और बसों- ट्रेनों आदि के जरिए गंगा घाटों पर पहुंच गए। जिसकी वजह से गंगा घाटों के पास की सभी धर्मशालाएं, गेस्ट हाउस देर रात में फुल हो गए।

कछला गंगा पर उमड़ी सबसे ज्यादा भीड़

सोमवार को ब्रह्ममुहूर्त से गंगा घाटों पर शुरू हुए स्नान में बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ समीप कछला गंगा घाट पर उमड़ी। इसके साथ ही लहरा गंगा घाट, सोरों में हरि पदी गंगा, इस्मालपुर गंगा घाट, कादरगंज गंगा घाट समेत अन्य घाटों पर भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। इस दौरान चारो तरफ गंगा की जय-जयकार गूंजते रहे।

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Tags

Agra ImagesAgra Photosganga ghatshari padi gangaholy dip in gangaholy river gangahuge crowd of pilgrimskachchala ganga ghatKasganj Newslahara ganga ghat
विज्ञापन