कभी शैतान का खौफ तो कभी रिश्वत…जानिए धर्म बदलवाने के लिए अपनाए गए हथकंडे

राँची: झारखंड के हजारीबाग में धोखे से प्रतिबंधित माँस और शराब को परोसा गया. जब लोगों को इस बारे में पता चला कि यह माँस प्रतिबंधित है तो उन्होंने इस का विरोध किया। इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपित पहले से ही तैयार थे। नतीजतन आरोपियों ने सभी को हथियार दिखाए, धमकाया और चुप रहने को कहा, अब तुम्हारा धर्म बदल गया है। बता दें, यह मामला बानगी है जिस क़दर धर्म को धोखे या ज़ोर-जबरदस्ती तरीके से तब्दील किया जाता है. लोगों को गुमराह किया जाता है.

• डरा, धमका कर धर्म को बदलना

बहरहाल आपको बता दें, यह अनोखा मामला नहीं है बल्कि यह मामला धर्मांतरण के इस अंधे खेल की पहचान है, जो दिन-ब-दिन ताकत हासिल करता जा रहा है. खास बात यह है कि लोगों को न सिर्फ धर्म बदलने की धमकी दी जाती है, बल्कि उन्हें बिना किसी खौफ के धमकाया और पीटा जाता है और जबरदस्ती भी की जाती है। सबसे अहम बात यह है कि यह धर्म परिवर्तन कानूनी या धार्मिक तौर पर नहीं हो रहा है। इसके लिए धर्म के ठेकेदारों ने बड़े ही अनोखे और हैरान करने वाले नियम-कायदे बना रखे हैं.

 

• धोखे से वर्जित मांस खिला देना

 

ऐसे ही एक नहीं बल्कि सैकड़ों मामले में धोखे से प्रतिबंधित माँस खिलाकर धर्म परिवर्तन का प्रयास किया गया, वहीं इससे पहले झारखंड के साहिबगंज जिले में इसे खाने से मना करने पर एक युवक की पिटाई कर दी गई. उसी तरह, कई सारे जिहाद के मामलों में यह सामने आया कि शादी के बाद लड़की को वर्जित माँस खाने के लिए मजबूर किया गया हो या फिर गुमराह करके खिलाया हो और न खाने पर मार-पिटाई की गई हो.

 

• धर्म परिवर्तन की ‘दावत’

राजस्थान के जोधपुर में गरीबों को खाना मुहैया कर धर्म बदलवाने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर पिछले साल मई में भी प्रदर्शन हुए थे। बिहार में रहने वाले परिवार ने कहा कि उन्हें अपना पेट पालने के लिए धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया था। इसी तरह, मध्य प्रदेश के इंदौर में, एक पति-पत्नी ने लगभग 400 लोगों को बीआरजी कॉलेज कैंपस में रात के खाने पर बुलाया था। पुलिस पहुंची तो भगदड़ मच गई। जांच की गई तो मामला धर्मांतरण का निकला।

 

• शैतान का खौफ दिखा कर

कानपुर के एक इलाके में बीते दिनों धर्म परिवर्तन के कई कारण सामने आए थे. खबरों के मुताबिक, पहले वहां मौजूद लोगों को पर्चे बांटे गए, फिर पढ़ने के लिए किताब दी गई। इसके बाद उन्हें शैतान का भय दिखाया गया। उनकी तमाम परेशानियों के लिए शैतान को जिम्मेदार बताया गया है। उनसे कहा गया कि जब तुम अपना धर्म बदलोगे तब यह शैतान दूर हो जाएगा और इसका फल तुम्हें तभी मिलेगा।

 

• शादी का लालच और रिश्वत

कानपुर के घाटमपुर में गरीब परिवार भ्रष्टाचार और शादी का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक गरीब परिवारों के युवकों को यह कहकर शादी करने का लालच दिया जाता है कि शादी के बाद उनका धर्म बदल जाएगा और उन्हें पूजा छोड़नी पड़ेगी. इसके लिए उन्हें 10 हजार रुपए तक का लालच या रिश्वत भी मिलती है। इस मामले में पुलिस ने करीब दस लोगों को गिरफ्तार भी किया था.

 

• चमत्कार को नमस्कार

धर्म को तब्दील करने के लिए अंधविश्वास की हद पार कर दी जाती है। बता दें, बनारस में राजेश नाम के एक हिंदू ने कई साल पहले ईसाई धर्म अपना लिया था. जब पूछताछ की गई, तो उसने दावा किया कि उसकी बहन 16 साल से ब्लड कैंसर से पीड़ित थी और बिस्तर पर पड़ी थी। एक पवित्र पुस्तक को पढ़ने से वह एकदम से ठीक हो गई. इसी तरह साल 2014 में शिवसेना के एक नेता ने ईसाई धर्म अपना लिया था। उसने कहा कि उसके बचने की कोई उम्मीद नहीं थी, उसे ऑपरेटिंग टेबल पर मृत करार कर दिया गया। बहन और दोस्तों की प्रेयर के बाद वह जीवित हो गया. अब वह एक पास्टर हैं.

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

 

 

 

Tags

bihar love jihadbihar love jihad casebihar love jihad lawbihar love jihad lovebihar love jihad newsbihar on love jihad lawforced religion conversionindia love jihadjihadlaw against love jihadlaw against love jihad biharLove JihadLove jihad caseLove Jihad Caseslove jihad in biharlove jihad in indialove jihad latest newslove jihad lawlove jihad law in biharlove jihad lawslove jihad newslove jihad news todaylove jihad videolove jihadiReligion Conversionreligion conversion allowed in indiareligion conversion ratereligion conversion. religion conversionUP Love Jihadधर्म परिवर्तनधर्म परिवर्तन का अंधा खेलधर्म परिवर्तन के अजीब तरीकेधर्म परिवर्तन कैसे कराया जाता हैधर्म परिवर्तन क्यों होता हैधर्मांतरणधर्मांतरण का अंधा खेल.मांस खिलाकर धर्म परिवर्तनमीट खिलाकर धर्म परिवर्तन
विज्ञापन