September 30, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कभी शैतान का खौफ तो कभी रिश्वत…जानिए धर्म बदलवाने के लिए अपनाए गए हथकंडे
कभी शैतान का खौफ तो कभी रिश्वत…जानिए धर्म बदलवाने के लिए अपनाए गए हथकंडे

कभी शैतान का खौफ तो कभी रिश्वत…जानिए धर्म बदलवाने के लिए अपनाए गए हथकंडे

  • WRITTEN BY: Amisha Singh
  • LAST UPDATED : January 3, 2023, 8:28 pm IST

राँची: झारखंड के हजारीबाग में धोखे से प्रतिबंधित माँस और शराब को परोसा गया. जब लोगों को इस बारे में पता चला कि यह माँस प्रतिबंधित है तो उन्होंने इस का विरोध किया। इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपित पहले से ही तैयार थे। नतीजतन आरोपियों ने सभी को हथियार दिखाए, धमकाया और चुप रहने को कहा, अब तुम्हारा धर्म बदल गया है। बता दें, यह मामला बानगी है जिस क़दर धर्म को धोखे या ज़ोर-जबरदस्ती तरीके से तब्दील किया जाता है. लोगों को गुमराह किया जाता है.

• डरा, धमका कर धर्म को बदलना

बहरहाल आपको बता दें, यह अनोखा मामला नहीं है बल्कि यह मामला धर्मांतरण के इस अंधे खेल की पहचान है, जो दिन-ब-दिन ताकत हासिल करता जा रहा है. खास बात यह है कि लोगों को न सिर्फ धर्म बदलने की धमकी दी जाती है, बल्कि उन्हें बिना किसी खौफ के धमकाया और पीटा जाता है और जबरदस्ती भी की जाती है। सबसे अहम बात यह है कि यह धर्म परिवर्तन कानूनी या धार्मिक तौर पर नहीं हो रहा है। इसके लिए धर्म के ठेकेदारों ने बड़े ही अनोखे और हैरान करने वाले नियम-कायदे बना रखे हैं.

 

• धोखे से वर्जित मांस खिला देना

 

ऐसे ही एक नहीं बल्कि सैकड़ों मामले में धोखे से प्रतिबंधित माँस खिलाकर धर्म परिवर्तन का प्रयास किया गया, वहीं इससे पहले झारखंड के साहिबगंज जिले में इसे खाने से मना करने पर एक युवक की पिटाई कर दी गई. उसी तरह, कई सारे जिहाद के मामलों में यह सामने आया कि शादी के बाद लड़की को वर्जित माँस खाने के लिए मजबूर किया गया हो या फिर गुमराह करके खिलाया हो और न खाने पर मार-पिटाई की गई हो.

 

• धर्म परिवर्तन की ‘दावत’

राजस्थान के जोधपुर में गरीबों को खाना मुहैया कर धर्म बदलवाने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर पिछले साल मई में भी प्रदर्शन हुए थे। बिहार में रहने वाले परिवार ने कहा कि उन्हें अपना पेट पालने के लिए धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया था। इसी तरह, मध्य प्रदेश के इंदौर में, एक पति-पत्नी ने लगभग 400 लोगों को बीआरजी कॉलेज कैंपस में रात के खाने पर बुलाया था। पुलिस पहुंची तो भगदड़ मच गई। जांच की गई तो मामला धर्मांतरण का निकला।

 

• शैतान का खौफ दिखा कर

कानपुर के एक इलाके में बीते दिनों धर्म परिवर्तन के कई कारण सामने आए थे. खबरों के मुताबिक, पहले वहां मौजूद लोगों को पर्चे बांटे गए, फिर पढ़ने के लिए किताब दी गई। इसके बाद उन्हें शैतान का भय दिखाया गया। उनकी तमाम परेशानियों के लिए शैतान को जिम्मेदार बताया गया है। उनसे कहा गया कि जब तुम अपना धर्म बदलोगे तब यह शैतान दूर हो जाएगा और इसका फल तुम्हें तभी मिलेगा।

 

• शादी का लालच और रिश्वत

कानपुर के घाटमपुर में गरीब परिवार भ्रष्टाचार और शादी का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक गरीब परिवारों के युवकों को यह कहकर शादी करने का लालच दिया जाता है कि शादी के बाद उनका धर्म बदल जाएगा और उन्हें पूजा छोड़नी पड़ेगी. इसके लिए उन्हें 10 हजार रुपए तक का लालच या रिश्वत भी मिलती है। इस मामले में पुलिस ने करीब दस लोगों को गिरफ्तार भी किया था.

 

• चमत्कार को नमस्कार

धर्म को तब्दील करने के लिए अंधविश्वास की हद पार कर दी जाती है। बता दें, बनारस में राजेश नाम के एक हिंदू ने कई साल पहले ईसाई धर्म अपना लिया था. जब पूछताछ की गई, तो उसने दावा किया कि उसकी बहन 16 साल से ब्लड कैंसर से पीड़ित थी और बिस्तर पर पड़ी थी। एक पवित्र पुस्तक को पढ़ने से वह एकदम से ठीक हो गई. इसी तरह साल 2014 में शिवसेना के एक नेता ने ईसाई धर्म अपना लिया था। उसने कहा कि उसके बचने की कोई उम्मीद नहीं थी, उसे ऑपरेटिंग टेबल पर मृत करार कर दिया गया। बहन और दोस्तों की प्रेयर के बाद वह जीवित हो गया. अब वह एक पास्टर हैं.

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

 

 

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

करण वीर मेहरा बने ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के विनर, फाइनल स्टंट में मचाया  धमाल
करण वीर मेहरा बने ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के विनर, फाइनल स्टंट में मचाया धमाल
पाकिस्तान से आया 6 किलो हेरोइन और 67 कारतूस बरामद, पंजाब पुलिस ने किया पर्दाफाश
पाकिस्तान से आया 6 किलो हेरोइन और 67 कारतूस बरामद, पंजाब पुलिस ने किया पर्दाफाश
गुरुग्राम पुलिस ने व्हाट्सऐप पर दर्ज की FIR, आरोपियों की जानकारी न देने पर विवाद
गुरुग्राम पुलिस ने व्हाट्सऐप पर दर्ज की FIR, आरोपियों की जानकारी न देने पर विवाद
मध्य प्रदेश बस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 9, उत्तर प्रदेश के लोग थे सवार
मध्य प्रदेश बस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 9, उत्तर प्रदेश के लोग थे सवार
200 साल में अंटार्कटिका का ग्लेशियर हो जाएगा गायब, वैज्ञानिकों की चौंकाने वाली भविष्यवाणी से मचा हड़कंप!
200 साल में अंटार्कटिका का ग्लेशियर हो जाएगा गायब, वैज्ञानिकों की चौंकाने वाली भविष्यवाणी से मचा हड़कंप!
IIFA 2024: शाहरुख खान स्पीच देते समय हुए इमोशनल, पत्नी गौरी को बताया अपना सपोर्ट सिस्टम
IIFA 2024: शाहरुख खान स्पीच देते समय हुए इमोशनल, पत्नी गौरी को बताया अपना सपोर्ट सिस्टम
गौरव तनेजा से रिश्ते में दरार की खबरों के बीच, महाराज जी के दरबार में पहुंची रितु राठी
गौरव तनेजा से रिश्ते में दरार की खबरों के बीच, महाराज जी के दरबार में पहुंची रितु राठी
विज्ञापन
विज्ञापन