PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण से पहले न्यूज़ एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम ने चुनाव प्रचार के दौरान उनके ऊपर हुए निजी हमलों को लेकर प्रतिक्रिया दी। गालीप्रूफ बन गया हूं पीएम ने कहा कि मैं तो पिछले 24 साल […]
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण से पहले न्यूज़ एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम ने चुनाव प्रचार के दौरान उनके ऊपर हुए निजी हमलों को लेकर प्रतिक्रिया दी।
पीएम ने कहा कि मैं तो पिछले 24 साल से गालियां खा-खा कर गाली प्रूफ बन गया हूं। मुझे मौत का सौदागर और गंदी नाली का कीड़ा किसने कहा था? संसद में हमारे एक साथी ने हिसाब लगाया था और 101 गालियां गिनाई थी। चाहे चुनाव हो या न हो लेकिन ये लोग( विपक्ष) मानते हैं कि गाली देने का हक़ उनको ही है। वो इतने हताश-निराश हो गए हैं कि गालियां देना, अपशब्द बोलना उनका स्वभाव बन गया है।
जहां तक मोदी का सवाल है मैं तो पिछले 24 साल से गालियां खा-खा कर गाली प्रूफ बन गया हूं।मौत का सौदागर और गंदी नाली का कीड़ा किसने कहा था? संसद में हमारे एक साथी ने हिसाब लगाया था, 101 गालियां गिनाई थी, तो चाहे चुनाव हो या न हो, ये लोग (विपक्ष) मानते हैं कि गालियां देने का हक उनका… pic.twitter.com/RJrFzJjBzb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2024
पीएम मोदी ने इंटरव्यू में पश्चिम बंगाल को लेकर कहा कि वहां पर TMC अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में हम 3 थे और बंगाल की जनता ने हमें 80 पर पहुंचा दिया। हमें पिछले चुनाव में भारी बहुमत मिला था। इस बार पूरे हिंदुस्तान में अगर बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट कोई होगा तो वह पश्चिम बंगाल होने वाला है। भाजपा को सबसे अधिक सफलता पश्चिम बंगाल में मिल रही है। वहां का चुनाव इस बार एक तरफा है।