नई दिल्ली: भारत सरकार की तरफ से भगोड़ा घोषित हुए जाकिर नाइक इस समय पाकिस्तान के दौरे पर हैं और वहां पर उनकी मेहमान-नवाजी से वो कुछ खास नाखुश नजर आ रहे हैं। इसी दौरान अपनी एक सभा में जाकिर नाइक ने भारत पर तारीफों के फूल बरसाए। 28 अक्टूबर तक जाकिर नाइक का पाकिस्तान दौरा चलेगा, परंतु इस दौरे की शुरुआत में ही वह काफी बड़े विवादों में फंस गए हैं। हलात ये हैं कि अब जाकिर नाइक को भारत की याद आने लगी है।
अपनी एक सभा में जाकिर नाइक ने कहा कि, मैं आपको एक मिसाल दूंगा, मैं जब आ रहा था। तब हजार किलो के आस-पास हमारा सामान था और , एयरपोर्ट पर मुझे रोक लिया गया। मैंने इस बारे में PIA के अधिकारियों से बात की, हालांकि इस समय में उन लोगों का नाम नहीं लूंगा। CO से बात की, इसके बाद मैंने एयरपोर्ट मैनेजर से बात की। इसके बाद उसने कहा डॉक्टर साहब आपके लिए कुछ भी करूंगा, फिर मैंने उनसे कहा कि 500-600 किलो सामान ज्यादा है, हम छह लोग जा रहे हैं। तब उसने कहा- आपको 50 फीसद छूट दूंगा, कोई बात नहीं। मैंने कहा कि और चार लोगों को 50 फीसद डिस्काउंट के बदले में लेकर आऊं तो सस्ता पड़ेगा ना। इसके बाद मैंने कहा- या तो पूरा फ्री में करो, नहीं तो मुझसे पूरा पैसा ले लो और मैंने उनका ये ऑफर ठुकरा दिया।
Also Read…
ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार, ओरी, दिलजीत और आलिया के नाम से हो रहा बड़ा स्कैम
इसी दौरान जाकिर नाइक ने भारत को लेकर कहा कि मेरे साथ कोई हिंदू अफसर भी ऐसा नहीं करता है। मुझे देखकर पता चल जाता है कि आप जाकिर नाइक हो और मुझे फ्री में ही जाने देते हैं। जाकिर नाइक ने भारत की तारीफ पाकिस्तान के हजारों लोगों के सामने की है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसी दौरन उन्होंने बातों-बातों में PIA की आलोचना की है और पाकिस्तान में अपनी ऐसी मेहमान-नवाजी पर दुख जताया।
Also Read…
ब्रा पहन कर पिता के सामने आई आनन्या पांडे की बहन, चिक्की पांडे ने कहा क्या तुम…,देखें वीडियो
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…
संसद के मकर गेट के पास हुई मारपीट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.…
हमारे रोजमर्रा के जीवन में बर्तन धोने की प्रक्रिया एक आम बात है। लेकिन कई…
आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।…
भारतीय बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने अपने मंगेतर वेंकट दत्ता साई के साथ जोधपुर में…
क्या अमित शाह की आलोचना करना राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता को भारी पड़ गया…