Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पाकिस्तान में जाकिर नाइक के साथ हुआ ऐसा कुछ, भारत माता की आई याद, हिंदुस्तानियों के लिए बरसाए तारीफों के फूल

पाकिस्तान में जाकिर नाइक के साथ हुआ ऐसा कुछ, भारत माता की आई याद, हिंदुस्तानियों के लिए बरसाए तारीफों के फूल

नई दिल्ली: भारत सरकार की तरफ से भगोड़ा घोषित हुए जाकिर नाइक इस समय पाकिस्तान के दौरे पर हैं और वहां पर उनकी मेहमान-नवाजी से वो कुछ खास नाखुश नजर आ रहे हैं। इसी दौरान अपनी एक सभा में जाकिर नाइक ने भारत पर तारीफों के फूल बरसाए। 28 अक्टूबर तक जाकिर नाइक का पाकिस्तान […]

Advertisement
Zakir Naik
  • October 9, 2024 11:58 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: भारत सरकार की तरफ से भगोड़ा घोषित हुए जाकिर नाइक इस समय पाकिस्तान के दौरे पर हैं और वहां पर उनकी मेहमान-नवाजी से वो कुछ खास नाखुश नजर आ रहे हैं। इसी दौरान अपनी एक सभा में जाकिर नाइक ने भारत पर तारीफों के फूल बरसाए। 28 अक्टूबर तक जाकिर नाइक का पाकिस्तान दौरा चलेगा, परंतु इस दौरे की शुरुआत में ही वह काफी बड़े विवादों में फंस गए हैं। हलात ये हैं कि अब जाकिर नाइक को भारत की याद आने लगी है।

जाकिर नाइक ने की PIA की बुराई

अपनी एक सभा में जाकिर नाइक ने कहा कि, मैं आपको एक मिसाल दूंगा, मैं जब आ रहा था। तब हजार किलो के आस-पास हमारा सामान था और , एयरपोर्ट पर मुझे रोक लिया गया। मैंने इस बारे में PIA के अधिकारियों से बात की, हालांकि इस समय में उन लोगों का नाम नहीं लूंगा। CO से बात की, इसके बाद मैंने एयरपोर्ट मैनेजर से बात की। इसके बाद उसने कहा डॉक्टर साहब आपके लिए कुछ भी करूंगा, फिर मैंने उनसे कहा कि 500-600 किलो सामान ज्यादा है, हम छह लोग जा रहे हैं। तब उसने कहा- आपको 50 फीसद छूट दूंगा, कोई बात नहीं। मैंने कहा कि और चार लोगों को 50 फीसद डिस्काउंट के बदले में लेकर आऊं तो सस्ता पड़ेगा ना। इसके बाद मैंने कहा- या तो पूरा फ्री में करो, नहीं तो मुझसे पूरा पैसा ले लो और मैंने उनका ये ऑफर ठुकरा दिया।

Also Read…

ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार, ओरी, दिलजीत और आलिया के नाम से हो रहा बड़ा स्कैम

जाकिर नाइक ने की भारत की तारीफ

 

इसी दौरान जाकिर नाइक ने भारत को लेकर कहा कि मेरे साथ कोई हिंदू अफसर भी ऐसा नहीं करता है। मुझे देखकर पता चल जाता है कि आप जाकिर नाइक हो और मुझे फ्री में ही जाने देते हैं। जाकिर नाइक ने भारत की तारीफ पाकिस्तान के हजारों लोगों के सामने की है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसी दौरन उन्होंने बातों-बातों में PIA की आलोचना की है और पाकिस्तान में अपनी ऐसी मेहमान-नवाजी पर दुख जताया।

 

Also Read…

ब्रा पहन कर पिता के सामने आई आनन्या पांडे की बहन, चिक्की पांडे ने कहा क्या तुम…,देखें वीडियो

VIDEO: पाकिस्तान में नवरात्रि पर मां दुर्गा की पूजा करते दिखे हिंदू, जानिए भारत से कितना अलग है नजारा

 

Advertisement