लखनऊ/नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में परिणाम आने के बाद यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार और बीजेपी पार्टी आमने-सामने आ गई है. बताया जा रहा है कि सरकार और संगठन के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. आधी से ज्यादा लोकसभा सीटों पर मिली हार को लेकर योगी सरकार और पार्टी संगठन आमने-सामने आ गया है. इस बीच प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अचानक दिल्ली पहुंचे हैं. उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की है. उधर, यूपी में सीएम योगी ने अपने मंत्रियों की बैठक बुला ली है.
बताया जा रहा है कि राजधानी लखनऊ में स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी की मंत्रियों संग बैठक होगी. इस मीटिंग में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी. वहीं, लखनऊ के सियासी गलियारों में चर्चा है कि आने वाले कुछ दिनों बीजेपी सरकार और संगठन के अंदर बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार-14 जुलाई को यूपी में लोकसभा चुनाव के अपने प्रदर्शन की समीक्षा की. राजधानी लखनऊ में हुई इस समीक्षा बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम- केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. मीटिंग के दौरान राज्य सरकार और संगठन के बीच कड़वाहट साफ देखी गई. जहां एक ओर सीएम योगी ने अपनी सरकार का काम गिनाया और कहा कि हमें हताश होने की जरूरत नहीं है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हमारे लिए कार्यकर्ताओं के सम्मान से बड़ा कुछ नहीं है.
बीजेपी ने 24 प्रदेशों में नियुक्त किए प्रभारी, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…