नई दिल्ली। अमेरिकी शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने एक बार फिर भारत के बारे में ऐलान करके सबको हैरान कर दिया है। शनिवार की सुबह एक्स पर पोस्ट कर कहा गया कि भारत में कुछ बड़ा जल्द होने वाला है। इसके बाद से बताया जा रहा है कि अमेरिकी कंपनी जल्द ही किसी भारतीय कंपनी से जुड़े हुए बड़े खुलासे कर सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी कुछ और पोस्ट नहीं किया है।
बता दें कि एक साल पहले ही हिंडनबर्ग ने अडाणी ग्रुप पर मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर शेयर मैनिपुलेशन तक के आरोप लगाए थे। इस रिपोर्ट के बाद से अडाणी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। विपक्ष इसे लेकर मोदी सरकार पर हमलावर रहा। अभी तक राहुल गांधी अंबानी और अडानी को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठा रहे। ऐसे में अगर हिंडनबर्ग ने एक और खुलासे के संकेत देकर मोदी सरकार की टेंशन बढ़ा दी है।
24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च फर्म ने अडाणी ग्रुप को लेकर रिपोर्ट जारी की थी। इसके बाद कंपनी की शेयर में 59% तक की गिरावट देखने को मिली। गौतम अडानी उस समय दुनिया के नंबर 2 अरबपति थे और रिपोर्ट पब्लिश होते ही 36वें नंबर पर आ गए। उनकी संपत्ति में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज हुई। यहां तक की अडानी ग्रुप की वैल्यूवेशन घटकर 86 अरब डॉलर तक पहुंच गई।
जगदीप धनखड़ को हटाने की तैयारी में जुटा विपक्ष, 87 सांसदों ने किया हस्ताक्षर
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने…
पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…