बांग्लादेश में होने वाला हैं कुछ बड़ा,मिट जाएगा शेख हसीना का नामो निशान!

नई दिल्ली : बांग्लादेश में हालात पूरी तरह शांत नहीं हुआ है .अल्पसंख्यकों पर होने वाले अत्याचार के कारण देश में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. खुद अंतरिम सरकार में प्रधानमंत्री बने मोहम्मद युनूस हालातों पर नजर बनाएं हुए है . बता दें बांग्लादेश में हुई मची थल-पुथल के बाद से ही लगातार हो रहे हिंसा में अबतक सैकड़ो लोगों की मौत हो गई है . जिसके बाद से प्रदर्शनकारी लगातार हिंदुओं और अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहें है .अब इन सबके बीच एक बड़ी खबर सामने आई है .दरअसल बांग्लादेश में एक बार फिर कुछ बड़ा होने वाला है. आज पूरी दुनिया को बड़ा फैसला देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

राष्ट्रीय शोक दिवस

15 अगस्त को बांग्लादेश हर साल शोक दिवस के रूप में मनाता है .दरअसल 1975 में 15 अगस्त के दिन शेख मुजीबुर्रहमान की हत्या की गई थी. ऐसे में इस दिन को शोक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा. शेख हसीना की सरकार ने 15 अगस्त को राष्ट्रीय शोक घोषित किया था. अब लोगों की मांग है कि15 अगस्त को शोक दिवस के रूप में नहीं मनाया जाए. कहा जा रहा है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री मो. युनूस आज इस मामले में बड़ा फैसला लेने वाले है .उनकी कैबिनेट के एक प्रस्ताव पास करके 15 अगस्त को शोक दिवस के रूप में नहीं मनाए जाने पर मुहर लगाने वाली है.

प्रतिमाओं को तोड़ा अब नाम भी

बता दें कि बांग्लादेश में जिस दिन सत्ता का तख्तापलट हुआ, जिस दिन शेख हसीना ने देश छोड़ा उसी दिन उनके पिता शेख मुजीबुर्रमान की सभी प्रतिमाओं को तोड़ा गया. लेकिन अब देश से उनके नाम को खत्म करने की तैयारी की जा रही है. सरकार की मुहर लगते ही ये बड़ा कदम उठाया जा सकता है.

ये भी पढ़े :बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के माफ़ी मांगने पर iTV के सर्वे में भड़के लोग, इससे जख्म नहीं भरेगा

Tags

15 August 2024bangladesh crisisMohammed Yunussheikh hasina
विज्ञापन