Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों के साथ हुए एनकाउंटर में कैप्टन समेत सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं। इस घटना के बाद केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर हैं। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने सरकार से घटना की जवाबदेही लेने की […]
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों के साथ हुए एनकाउंटर में कैप्टन समेत सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं। इस घटना के बाद केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर हैं। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने सरकार से घटना की जवाबदेही लेने की मांग की है।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर राहुल ने कहा कि एक के बाद एक ऐसी भयानक घटनाएं बेहद दुखद और चिंताजनक है। लगातार हो रहे ये आतंकी हमले जम्मू कश्मीर की जर्जर स्थिति बयान कर रहे हैं। भाजपा की गलत नीतियों का खामियाज़ा हमारे जवान और उनके परिवार भुगत रहे हैं। हर देशभक्त भारतीय की यह मांग है कि सरकार बार-बार हो रही सुरक्षा चूकों की पूरी जवाबदेही ले कर देश और जवानों के गुनहगारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। दुख की इस घड़ी में पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से खड़ा है।
आज जम्मू कश्मीर में फिर से एक आतंकी मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हो गए। शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
एक के बाद एक ऐसी भयानक घटनाएं बेहद दुखद और चिंताजनक है।
लगातार हो रहे ये आतंकी हमले जम्मू कश्मीर की जर्जर…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 16, 2024
बता दें कि धारी गोटे उरारबागी के जंगलों में राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस सोमवार से सर्च ऑपरेशन चला रही थी। सर्चिंग के दौरान ही आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। सोमवार देर रात हुई गोलीबारी में सेना के 5 जवान घायल हो गए। इनमें से 4 जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है। पिछले 78 दिनों में जम्मू कश्मीर में यह 11वां आतंकी हमला है। इस हमले में अब तक 19 लोगों की जान जा चुकी है।
जम्मू-कश्मीर में 78 दिन में 11 हमले,19 की गई जान, देश मांग रहा जवाब!