बीजेपी की वजह से शहीद हो रहे जवान…राहुल ने डोडा एनकाउंटर मामले में सरकार को घेरा

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों के साथ हुए एनकाउंटर में कैप्टन समेत सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं। इस घटना के बाद केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर हैं। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने सरकार से घटना की जवाबदेही लेने की […]

Advertisement
बीजेपी की वजह से शहीद हो रहे जवान…राहुल ने डोडा एनकाउंटर मामले में सरकार को घेरा

Pooja Thakur

  • July 16, 2024 12:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों के साथ हुए एनकाउंटर में कैप्टन समेत सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं। इस घटना के बाद केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर हैं। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने सरकार से घटना की जवाबदेही लेने की मांग की है।

बीजेपी की वजह से शहीद हो रहे जवान

सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर राहुल ने कहा कि एक के बाद एक ऐसी भयानक घटनाएं बेहद दुखद और चिंताजनक है। लगातार हो रहे ये आतंकी हमले जम्मू कश्मीर की जर्जर स्थिति बयान कर रहे हैं। भाजपा की गलत नीतियों का खामियाज़ा हमारे जवान और उनके परिवार भुगत रहे हैं। हर देशभक्त भारतीय की यह मांग है कि सरकार बार-बार हो रही सुरक्षा चूकों की पूरी जवाबदेही ले कर देश और जवानों के गुनहगारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। दुख की इस घड़ी में पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से खड़ा है।

4 जवान हुए शहीद

बता दें कि धारी गोटे उरारबागी के जंगलों में राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस सोमवार से सर्च ऑपरेशन चला रही थी। सर्चिंग के दौरान ही आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। सोमवार देर रात हुई गोलीबारी में सेना के 5 जवान घायल हो गए। इनमें से 4 जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है। पिछले 78 दिनों में जम्मू कश्मीर में यह 11वां आतंकी हमला है। इस हमले में अब तक 19 लोगों की जान जा चुकी है।

 

जम्मू-कश्मीर में 78 दिन में 11 हमले,19 की गई जान, देश मांग रहा जवाब!

Advertisement